13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जयंती व वार्षिक महोत्सव 14 को

श्रीखेड़ापति बालाजी सेवा समिति का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

हनुमान जयंती व वार्षिक महोत्सव 14 को

सूरत. हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीखेड़ापति बालाजी सेवा समिति की ओर से हनुमान जयंती एवं सिल्वर जुबली वार्षिक महोत्सव पर 14 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी बसंत खेतान ने बताया कि महोत्सव का आयोजन सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में शाम चार बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम दांता धाम के पुजारी रमाप्रकाश दाधीच के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। शाम चार बजे से आयोजित भजन संध्या में जयपुर की गायिका उमा लहरी एवं स्थानीय पवन मुरारका, राकेश आदि भजनों की प्रस्तुति देंगे। वार्षिक महोत्सव के दौरान बाबा के शृंगारित दरबार में अखण्ड ज्योत, छप्पनभोग, सवामणि, बाबा का खजाना समेत अन्य आयोजन भी किए जाएंगे।

माता करमा की जयंती मनाई


साहू तेली समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माता करमा जयंती समारोह का आयोजन खटोदरा के एसएमसी कम्युनिटी हॉल में किया गया। इस मौके पर समाज के बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी वहीं, आमंत्रित मेहमानों ने समारोह को संबोधित किया।