सूरत

GCA : कप्तान रुद्र पटेल समेत सूरत के चार खिलाडियों का चयन

– कूच बिहार ट्रॉफी के लिए गुजरात की टीम

सूरतNov 04, 2022 / 01:47 pm

Dinesh M Trivedi

GCA : कप्तान रुद्र पटेल समेत सूरत के चार खिलाडियों का चयन

सूरत. बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में गुजरात की टीम के लिए सूरत (एसडीसीए) के चार खिलाडियों का चयन किया गया है। टीम की कमान सूरत के रुद्र पटेल को सौंपी गई है। मध्यमक्रम के बल्लेबाज रुद्र के अलावा ऑल राउन्डर क्रिष गुप्ता, विकेट कीपर देव कथीरिया, लेफ्ट आर्म स्पीनर देव कथीयारानी शामिल है।
एसडीसीए के प्रवक्ता मितुल शाह ने बताया कि रुद्र, क्रिश व उज्जवल पहले भी गुजरात के लिए खेल चुके है। चारों खिलाडिय़ों एसडीसीए के ललित पटेल, आदित्य पटेल, रचित कान्ट्रैक्टर, बिलाल सूरती व कोच हर्षद पटेल की देखरेख में प्रशिक्षण लिया है। एसडीसीए के प्रमुख हेमंत, कान्ट्रैक्टर, मेंटर कन्हैयाभाई कान्ट्रैक्टर, मंत्री हितेश पटेल, क्रिकेट सचिव नैमेष देसाई ने उनके चयन पर खुशी व्यक्त की है यहां उल्लेखनीय है कि कूच बिहार ट्रॉफी के मैच 5 नवम्बर को नडियाद में होंगे।
————————–
31 लाख के बदले मांग रहे थे ढाई करोड़!

सूरत. कर्ज के बकाया 31 लाख रुपए की बदले ढाई करोड़ रुपए की मांग करने वाले तीन फाइनेंसरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक फाइनेंसर हरीश नारंग, कपिल नारंग व हितेश पटेल बिल्डर नितिन मिस्त्री को परेशान कर रहे थे। नितिन ने पांच साल पूर्व उनसे 25 लाख उधार लिए थे। इसके बदले प्रोमेसरी नोट लिखवाए और दस चेक लिखवा लिए थे।
जिसका वह ब्याज भी दे रहे थे। कारोबारी जरूरत पर उन्होंने प्रोपर्टी के एवज 30 लाख रुपए लिए। रुपए चुकाने पर प्रॉपर्टी वापस करने की बात तय हुई थी। इस तरह कर्ज के कुल 80 लाख में 49 लाख उन्होंने चुका दिए। इसके बावजूद वे बिल्डर से ढाई करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे।
—————-
आभूषण निर्माता का कर्मचारी 6 लाख के जेवर ले उड़ा

सूरत. परवत पाटिया इलाके के आभूषण निर्माता के यहां काम करने वाला राजस्थानी युवक 6 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में पीडि़त ने पुणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के चुरू के निवासी हितेश सोनी उर्फ हरि ने परवत पाटिया दयालजी पार्क मोहित कुमार सोनी के साथ विश्वासघात किया।
दूर की रिश्तेदारी होने के कारण मोहित ने हितेश को गत 5 अक्टूबर को अपने घर पर ही अपने आभूषण बनाने के कारखाने में काम कर रखा था। गत 12 अक्टूबर को मौका देख कर हितेश ने कारखाने में रखे सोने के जेवर उठाए और मोहित को बताए बिना चला गया। मोहित ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। इस पर उसने पुलिस से संपर्क किया।
——————-

Hindi News / Surat / GCA : कप्तान रुद्र पटेल समेत सूरत के चार खिलाडियों का चयन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.