– 50 हजार प्रवासी मतदाताओं को मिलेगा यह लाभ महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश का लाभ नासिक, नंदुरबार, धुले व पालघर जिले में विभिन्न व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक केंद्रों पर कार्यरत प्रवासी गुजराती मतदाताओं को मिलेगा। बताया है कि इन चारों जिलों में गुजरात के प्रवासी मतदाताओं की संख्या करीब 50 हजार है जो कि अब गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए आ सकेंगे। यह प्रवासी मतदाता महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित गुजरात में तापी जिले की निझर व व्यारा, नवसारी जिले की वांसदा, वलसाड जिले की कपरा?ा, धरमपुर, वलसाड और डांग विधानसभा क्षेत्र के अधिक है।
– अभी कम ही लोग वहां इस संबंध में आहवा के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण बागुल ने बताया कि गुजरात के तापी, नवसारी, वलसाड व डांग जिले के ज्यादातर लोग कृषि मजदूरी के लिए महाराष्ट्र की सीमा में जाते हैं। यह सब गन्ना कटाई समेत अन्य कार्य वहां करते हैं। अभी कृषि संबंधी काम वहां नहीं होने से ज्यादातर लोग गुजरात में ही है। वही, निझर सीट के प्रत्याशी डॉ. जयराम गामित ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय से गुजरात में लोकतंत्र को निसंदेह मजबूती मिलेगी।