सूरत

GUJARAT ELECTION 2022: महाराष्ट्र के प्रवासी गुजराती मतदाताओं को मिला ‘अवसर’

– गुजरात की सीमा से सटे महाराष्ट्र के नासिक, पालघर, नंदूरबार व धुले जिले के प्रवासी गुजराती मतदाताओं के लिए महाराष्ट्र सरकार के उद्योग व ऊर्जा विभाग ने जारी किए आदेश- गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा पर गुजरात की निझर, व्यारा, वांसदा, कपराड़ा, धरमपुर, वलसाड व डांग विधानसभा सीटों के 50 हजार से ज्यादा मतदाताओं को मिलेगा मतदान का लाभ

सूरतNov 28, 2022 / 09:25 pm

Dinesh Bhardwaj

GUJARAT ELECTION NEWS: नामांकन के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

सूरत. गुजरात में विधानसभा चुनाव है और सरकारी तंत्र लोकशाही को मजबूत करने के लिए मतदाताओं के बीच अधिक मतदान के लिए ‘लोकशाही का अवसर’ रथ 182 विधानसभा क्षेत्रों में घुमा रहा है। ऐसा ही एक ‘अवसर’ महाराष्ट्र सरकार ने भी गुजरात में लोकतंत्र को मजबूत करने के सहयोग भाव से वहां के प्रवासी गुजरातियों को दिया है। यह अवसर महाराष्ट्र सरकार के उद्योग ऊर्जा विभाग ने प्रवासी गुजराती मतदाताओं मतदाताओं को एक व 5 दिसंबर को मतदान के लिए उनके कार्यस्थल पर अवकाश के रूप में दिया है।
प्रत्येक चुनाव में एक-एक वोट कीमती होता है और इससे मजबूत सरकार व सुदृ? लोकतंत्र का निर्माण होता है। गुजरात विधानसभा चुनाव में शायद यह बात महाराष्ट्र सरकार को भी समझ आ गई तभी तो नासिक, नंदुरबार, धुले व पालघर के प्रवासी गुजराती मतदाताओं के लिए 1 व 5 दिसंबर को कार्यस्थल पर अवकाश रखने की मंजूरी दी है। अभी तक भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य दल एक राज्य से दूसरे राज्य में चुनाव के दौरान अपनी पार्टी में प्रत्याशियों की मदद के लिए पहुंचते रहे हैं, लेकिन संभवत यह पहला अवसर होगा जब एक राज्य के चुनाव में दूसरे राज्य की सरकार लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक मतदान को इस तरह से प्रेरित कर रही है।
महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा व उद्योग विभाग ने गुजरात की सीमा से सटे नासिक, नंदुरबार, धुले पालघर जिले के जिला प्रशासन को एक आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में शामिल यहां के प्रवासी मतदाताओं को 1 व 5 दिसंबर को मतदान के लिए अपने कार्यस्थल से सवेतनिक अवकाश दिया जाए। अवकाश के यह आदेश चारों जिलों के उद्योग समूह, महामंडल, कंपनी संस्थान व औद्योगिक उपक्रम में लागू होंगे।
– 50 हजार प्रवासी मतदाताओं को मिलेगा यह लाभ

महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश का लाभ नासिक, नंदुरबार, धुले व पालघर जिले में विभिन्न व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक केंद्रों पर कार्यरत प्रवासी गुजराती मतदाताओं को मिलेगा। बताया है कि इन चारों जिलों में गुजरात के प्रवासी मतदाताओं की संख्या करीब 50 हजार है जो कि अब गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए आ सकेंगे। यह प्रवासी मतदाता महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित गुजरात में तापी जिले की निझर व व्यारा, नवसारी जिले की वांसदा, वलसाड जिले की कपरा?ा, धरमपुर, वलसाड और डांग विधानसभा क्षेत्र के अधिक है।
– अभी कम ही लोग वहां

इस संबंध में आहवा के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण बागुल ने बताया कि गुजरात के तापी, नवसारी, वलसाड व डांग जिले के ज्यादातर लोग कृषि मजदूरी के लिए महाराष्ट्र की सीमा में जाते हैं। यह सब गन्ना कटाई समेत अन्य कार्य वहां करते हैं। अभी कृषि संबंधी काम वहां नहीं होने से ज्यादातर लोग गुजरात में ही है। वही, निझर सीट के प्रत्याशी डॉ. जयराम गामित ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय से गुजरात में लोकतंत्र को निसंदेह मजबूती मिलेगी।

Hindi News / Surat / GUJARAT ELECTION 2022: महाराष्ट्र के प्रवासी गुजराती मतदाताओं को मिला ‘अवसर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.