जानकारी के अनुसार बारडोली तहसील के तेन गांव की सीमा में स्थित सर्वे नंबर 381/1 और ब्लॉक नंबर 76/1 वाली 30 बीघा भूमि साल 1951-52 से गौचरण भूमि के रूप में दर्ज थी। कम्प्यूटराइजेशन के वक्त साल 2007 में अवैध रूप से ब्लॉक नंबर 319 के 26 कब्जेदारों के नाम इस ब्लॉक नंबर 76/1 वाली गौचरण की जमीन में दाखिल कर दिए गए थे। साल 2019 में तहसीलदार ने एक सुनवाई में सभी नामों को निरस्त कर गौचरण की जमीन का कब्जा ग्राम पंचायत तेन को देने का आदेश दिया था। इसके बावजूद गौचरण की भूमि पर कब्जेदार खेती कर रहे हैं।
इस बारे में फिर एक बार शिकायतकर्ता इब्राहिम दाऊद के द्वारा बारडोली एसडीएम को शिकायत की गई और सभी 26 कब्जेदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की मांग की गई। इस शिकायत पर गौर करने के बाद वर्ष 2020 में 25 सितंबर को बारडोली एसडीएम ने ब्लॉक नंबर 76/1 वाली गौचरण की जमीन पर कब्जा लेकर कार्रवाई करने के लिए तालुका विकास अधिकारी को आदेश दिया था। इस आदेश के एक साल बाद भी ग्राम पंचायत के कब्जे में 30 बीघा जमीन नहीं आ सकी है। इसकी वजह भूमि की सीमा का तय नहीं होना है। जानकारों के मुताबिक सीमा तय हो तभी ग्राम पंचायत कब्जा ले सकती है।
ग्राम पंचायत ने सीमा तय करने के लिए डीआइएलआर में बीते साल 26 अक्टूबर को आवेदन करते हुए 2700 रुपए की फीस भी जमा करवा दी थी। इसके बाद भी अबतक सीमा तय नहीं हो पाई है। ग्राम पंचायत के पटवारी पठाण ने बताया कि हमने एक साल पूर्व गौचरण की भूमि का कब्जा लेने के लिए डीआइएलआर में भूमि मापन के लिए आवेदन दिया था। अभी तक भूमि मापन के लिए कोई आया नहीं है। जबतक सीमा तय नहीं होती, कब्जा नहीं मिल सकता।