
स्कूल में बंद रह गई बच्ची
वलसाड. जिले के नारगोल गांव में एक स्कूल में 17 सितम्बर को गणेश विसर्जन को लेकर संचालकों ने जल्दी छुट्टी कर दी। इस बीच एक छात्रा स्कूल में ही बंद रह गई और चपरासी ने गेट पर ताला जड़ दिया। पिता उसे ढंूढते हुए स्कूल पहुंचे तो बेटी के स्कूल के अंदर बंद होने की जानकारी मिली। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया।
17 सितम्बर को नारगोल के जलाराम हाई स्कूल में संचालकों की लापरवाही सामने आई। गणेश उत्सव के चलते स्कूल के चपरासी ने बिना घंटी बजाए बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने की सूचना दे दी। इससे स्कूल के तमाम बच्चे निकल चले गए, लेकिन 7वीं कक्षा की एक छात्रा दिशा राउत स्कूल में ही रह गई। उसको पता ही नहीं चला कि स्कूल में छुट्टी हो गई है। करीब एक घण्टे बाद उसको पता चला कि स्कूल की छुट्टी हो चुकी है तो वह बाहर की तरफ भागी। वह स्कूल के दरवाजे पर ताला लगा देखकर घबरा गई और रोने लगी। दूसरी तरफ उसके पिता भी स्कूल की छुट्टी हो जाने की सूचना मिलने पर उसको लेने पहुंचे, लेकिन स्कूल पर बच्ची नहीं मिली तो आसपास ढूंढा। बेटी के नहीं मिलने पर पिता घबरा गए। स्कूल के बाहर गाड़ी आने की आवाज सुनकर लडक़ी ने चिल्लाना शुरू किया तो पिता ने बाहर से सुना। बच्ची को गेट के अन्दर देखकर पिता महेश राउत घबरा गए और तत्काल स्कूल के संचालकों को फोन किया और चपरासी को बुलाया तथा जाली खोल कर बालिका को बाहर निकाला। दो घंटे तक स्कूल में अकेली बंद रहने से छात्रा घबरा गई और रोने लगी थी। इस बारे में लडक़ी के पिता ने बताया कि अगर ज्यादा देरी हो जाती तो अनहोनी हो सकती थी। समय रहते इसका पता चल गया कि लडक़ी स्कूल में है और सुरक्षित बाहर निकाला।
इस मामले में स्कूल के संचालको और चपरासी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक धीरज दलाल ने कहा कि वे उस दिन छुट्टी पर थे। उनको इस बारे में जानकारी नहीं है। सारा मामला जानने के बाद चपरासी पर कार्रवाई की जाएगी।
गणपति पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने पर भडक़े लोग
वलसाड. गणपति को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले एक व्यापारी को लोगों ने जमकर पीटा तथा जूतों का हार पहनाकर शहर में घुमाया।
शहर की सब्जी मण्डी में बेकरी व्यापारी आजाद अंसारी को उसके मोबाइल पर किसी ने गणपति बापा के फोटो पर अभद्र टिप्पणी लिखी पोस्ट भेजी। उसने इसे ग्रुप में भेज दिया। पोस्ट अपलोड होते ही लोगों का गुस्सा भडक़ उठा। लोगों ने पोस्ट भेजने वाले आजाद अंसारी को पकड़ लिया और मारपीट करउसके गले में जूतों का हार पहना कर शहर में घुमाया। हिन्दू समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा आरोपी को पकडक़र थाने ले आई। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी: पीआई
सिटी पीआई एनजे कामलिया ने बताया कि आजाद अंसारी ने यह किसके कहने पर और क्यों किया है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पीआई कामलिया ने खुद उसके खिलाफ फरियादी बनकर मामला दर्ज कराया है। इन दिनों वलसाड में गणपति उत्सव चल रहा है। आजाद अंसारी ने साम्प्रदायिक झगड़ा करवाने के इरादे से पोस्ट भेजी थी, यह जानकारी मिलने पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अंसारी ने बताया कि फेसबुक पर किसी चेलदीराम वर्मा ने यह पोस्ट रखी थी और उसे उसने इसे कॉपी करके ग्रुप में भेजी थी।
Published on:
20 Sept 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
