समदर पाणी भरबां जाऊं सा, निजर लग जाय…गणगौर की पूजा के साथ ही सूरत शहर के प्रवासी राजस्थानी बहुल इलाकों में जमने लगा है
•Mar 10, 2018 / 11:16 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
गणगौर पर्व में शामिल महिलाएंं, युवतियां और बच्चियां सज-संवरकर पूजा में भाग लेने लगी हैं।
सोसायटी-अपार्टमेंट में बिंदोळों में गूंजते लोकगीत और नाचती-गाती महिलाएं एवं युवतियां देखी जाने लगी हैं।
शाम को गुड़ला सवारी के आयोजन भी होने लगे हैं। बिंदोळे के दौरान नृत्य प्रतियोगिता, हास-परिहास, वेशभूषा आदि के आयोजन भी हो रहे हैं।
गणगौर पूजा में महिलाएं 'उदियापुर सूं आई गणगौर, उतरी ब्रह्मदासजी पोळ... समेत कई पारम्परिक लोकगीत गाती हैं।
बिंदोळे के दौरान आयोजक परिवार की ओर से गेट-टू-गेदर के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इसमें सगे-संबंधी, परिजनों के अलावा अन्य कई आमंत्रित महिलाएं रहती हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / गणगौर पर्व 2018 : सूरत में गणगौर का जमा रंग