सूरत

Ganesh Utsav : शहीदों के बलिदान से अवगत करा रहा सूरत का गणेश पंडाल

सूरत के गणेश युवक मंडल तरह तरह की थीम पर गणेश पंडाल Ganesh Pandal तैयार करने के लिए मशहूर हैं। इन पंडालों के जरिए भक्तों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता हैं। इस साल देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव माना रहा है। इसे ध्यान में रख रांदेर के खलासी बाल युवा मंडल ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों freedom fighters से आज की पीढ़ी को अवगत कराने वाला गणेश पंडाल तैयार किया है।

सूरतSep 07, 2022 / 01:49 pm

Divyesh Kumar Sondarva

Ganesh Utsav : शहीदों के बलिदान से अवगत करा रहा सूरत का गणेश पंडाल

सूरत के गणेश उत्सव आयोजक सामाजिक कार्य, रक्तदान, अंगदान, भारत का पर्यटन, देश के विभिन्न मंदिरों के दर्शन और जनता को जागरूक करने वाले संदेश देते हुए पंडाल बनाते हैं। इसके माध्यम से भक्तों को तरह तरह के संदेश देने का प्रयास किया जाता है। इस साल रांदेर के युवक मंडल ने शहीदों freedom fighters से बच्चों व युवाओं को अवगत करवाता हुआ, तो कैलाश नगर के युवक मंडल ने देश के निर्माण में योगदान देने वाले अब तक के सभी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भक्तों को रूबरू करवाने वाला पंडाल बनाया हैं। दोनो पंडाल भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हैं।
– शहीदों freedom fighters की कुर्बानी की याद जीवंत रख रहा है पंडाल:
रांदेर स्थित टीमला महोल्ले के खलासी बाल युवक मंडल ने शहीदों freedom fighters की याद जीवंत रखता हुआ गणेश पंडाल तैयार किया है। इस पंडाल में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, शुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, मदनलाल ढींगरा, रामप्रसाद बिस्मिल, खुदीराम बोस, मंगल पांडे, शहीद उधमसिंह, वीर सावरकर, लाला लजपत राय, ठाकुर रोशन सिंह और रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर गणेश पंडाल में लगाई है। सभी तस्वीरों के नीचे शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं। इन सभी शहीदों के बीच गणेशजी की स्थापना की गई है। मंडल के भद्रेश सेलर ने बताया कि पंडाल तैयार करने से पहले हमने बच्चों और युवाओं को सभी शहीदों की तस्वीर दिखाई। बच्चें और युवा मुश्किल से एक या दो शहीदों freedom fighters को पहचान पाए। भावी पीढ़ी शहीदों की कुर्बानी भूलना जाए इसलिए इनसे सभी को अवगत करवाने वाला गणेश पंडाल बनाया गया है।

– हर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अवगत करवाता है पंडाल:
कैलाश नगर स्थित गायत्री नगर के गायत्री युवक मंडल ने इस साल आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर गणेश पंडाल तैयार किया है। मंडल के हितेश पटेल ने बताया कि पंडाल को तिरंगे से सजाया गया है। तिरंगे पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद से लेकर हाल के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। जिससे हर भक्त देश के निर्माण में योगदान देने वाले सभी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नाम और उनकी तस्वीर से जाने। साथ ही पंडाल के प्रवेश द्वार पर गांधीजी, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक और लाला लजपत राय की भी तस्वीर लगाई गई है। इन देश के सपूतों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग जाती है।

Hindi News / Surat / Ganesh Utsav : शहीदों के बलिदान से अवगत करा रहा सूरत का गणेश पंडाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.