गत 13 मई को ओलपाड तहसील के विहारा गांव निवासी प्रफुल जयकिशन पटेल की रिपोर्ट पॉजि़टिव आने पर उनके परिजनों को क्वारन्टाइन कर टेस्ट किया गया था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में प्रफुल की माता माइकोरबेन जयकिशन पटेल, पत्नी मीना प्रफुल्ल पटेल और पुत्र नील प्रफुल पटेल भी कोरोना पॉजि़टिव पाये गए।
एक ही घर से चार कोरोना पॉजि़टिव आने के बाद ओपलाड तहसील में मरीजों की संख्या 13 पर पहुंच गई है। फिलहाल जिले में 27 मरीज अस्पताल में भर्ती है। संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चलथाण और विहारा गांव को भी क्लस्टर कंटेन्मेंट घोषित कर दिया है।