सूरत

विहारा गांव में एक ही घर के चार लोग संक्रमित

संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चलथाण और विहारा गांव को भी क्लस्टर कंटेन्मेंट घोषित किया

सूरतMay 16, 2020 / 05:07 pm

विनीत शर्मा

सूरत में ऐसे आइलैंड बना लिंबायत

बारडोली. सूरत जिले के ओलपाड तहसील के विहारा गांव में एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मिले। 13 मई को 60 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजि़टिव आने के बाद उनकी माता, पत्नी और पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजि़टिव आई है। ओलपाड़ में तीन और पलसाणा तहसील में एक पुलिसकर्मी का सैम्पल भी पॉजि़टिव आया है।
गत 13 मई को ओलपाड तहसील के विहारा गांव निवासी प्रफुल जयकिशन पटेल की रिपोर्ट पॉजि़टिव आने पर उनके परिजनों को क्वारन्टाइन कर टेस्ट किया गया था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में प्रफुल की माता माइकोरबेन जयकिशन पटेल, पत्नी मीना प्रफुल्ल पटेल और पुत्र नील प्रफुल पटेल भी कोरोना पॉजि़टिव पाये गए।
एक ही घर से चार कोरोना पॉजि़टिव आने के बाद ओपलाड तहसील में मरीजों की संख्या 13 पर पहुंच गई है। फिलहाल जिले में 27 मरीज अस्पताल में भर्ती है। संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चलथाण और विहारा गांव को भी क्लस्टर कंटेन्मेंट घोषित कर दिया है।

Hindi News / Surat / विहारा गांव में एक ही घर के चार लोग संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.