बाद में पीडि़ता को एक किराए के मकान में रखा। वहां माहवारी के दौरान मना करने के भी जबरदस्ती की। इस बीच उसने टुकड़ों में पीडि़ता से तीस हजार रुपए लिए व पीडि़ता की दुकान से कपड़े भी लिए। जब पीडि़ता ने शादी की बात की तो मना कर दिया और पीडि़ता से किनारा कर लिया।
पीडि़ता ने अपने रुपए वापस मांगे तो रुपए भी नहीं लौटाए। इस पर पीडि़ता ने मंगलवार रात कतारगाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया।
——————–
——————–