सूरत. लिंबायत के परवत गांव में रात के दौरान मोटरसाइकिल से पेट्रोल चुराकर भाग रहे दो जनों पर किसी ने गोली चला दी। गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों के खिलाफ चोरी और उनकी शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लिंबायत मीठीखाड़ी की बेठी कॉलोनी निवासी मोहसिनखान दाउदखान पठान और उसका दोस्त शोएब उर्फ शोएब सिटी रविवार रात सरथाणा चेकपोस्ट के पास स्थित शक्करशा बाबा की दरगाह पर गए थे। यहां से रात करीब दो बजे मोटरसाइकिल पर लौटते समय परवतगांव के पास पेट्रोल खत्म हो गया। दोनों पास की ठाकोरनगर सोसायटी में पहुंचे और एक मोटर साइकिल से पेट्रोल चुराने लगे। इसी दौरान किसी ने उन्हें चोरी करते देख लिया और चोर-चोर चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसायटी के लोग जाग गए और दोनों को पकडऩे के लिए दौड़े। उधर, पकड़े जाने के डर से दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे, तभी दो -तीन लोगों ने ऑटो में उनका पीछा किया। इनमें से एक व्यक्ति ने बंदूक से दोनों पर गोलियां चलाई। इससे दोनों घायल हो गए। जानकारी मिलने पर लिंबायत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने ठाकोरनगर सोसायटी निवासी विरल भूपेन्द्र पटेल की शिकायत पर मोहसिन और शोएब के खिलाफ चोरी का तथा मोहसिन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।