सूरत

बारडोली नगर पालिका की डंपिंग साइट में भडक़ी आग

नांदीडा स्थित बारडोली नगरपालिका की डंपिंग साइट में कचरे के ढेर में आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में धुआं फैल गया। आग पर काबू पाने के…

सूरतMay 27, 2018 / 11:02 pm

मुकेश शर्मा

Fire brigade in Bardoli municipality dumping site

बारडोली।नांदीडा स्थित बारडोली नगरपालिका की डंपिंग साइट में कचरे के ढेर में आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में धुआं फैल गया। आग पर काबू पाने के लिए बारडोली सहित मांडवी और व्यारा पालिका के फायर विभाग की भी मदद ली गई। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदीडा स्थित बारडोली पालिका की डंपिंग साइट पर बार-बार आग लगने की घटना से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कचरे में आग के कारण धुआं फैलने से लोगों को आंख में जलन व सुजन और सांस लेने में काफी दिक्कत होती है।

गुरुवार सुबह कचरे के ढेर में आग लग गई। सूचना पर बारडोली फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी साइट में फैल जाने से बारडोली पालिका की तीनों गाडियां के अलावा मांडवी और व्यारा पालिका की भी एक-एक दमकल वाहन की मदद ली गई। वहीं देर शाम तक कचरे से धुआं निकलना बंद नहीं हुआ था। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। बारडोली के फायर अधिकारी पी.बी. गढवी ने आशंका जताया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी।

बाल-बाल बच गए कार सवार

बलीठा में मुंबई से अहमदाबाद की ओर जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हरियाणा पासिंग कार में सवार चार लोग अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। इस दौरान बलीठा में कार का टायर फट गया और कार हाइवे डिवाइडर कूदकर दूसरे रूट पर चली गई और पलट गई। दुर्घटना के दौरान कार में चार लोग सवार थे। बताया गया है कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ने बताया कि गर्मी के कारण टायर फट जाने से दुर्घटना हो गई। घटना में सभी को मामूली चोट लगी थी। इस दौरान हाइवे पर एक तरफ का यातायात भी प्रभावित हुआ था।

स्कूल का नाम किया रोशन

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग परीक्षा में ज्ञानज्योत हिन्दी विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी साव तुलसी कमलपति ने ए1 ग्रेड हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल ने उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। इसी तरह गुरुकृपा हिन्दी माध्यम के दो विद्यार्थियों ए1 ग्रेड हासिल की है। स्कूल के 17 विद्यार्थियों को ए2 ग्रेड मिली है। इसके अलावा 52 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक पर्सेन्टाइल हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

Hindi News / Surat / बारडोली नगर पालिका की डंपिंग साइट में भडक़ी आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.