सूरत. माहेश्वरी नवयुवक मंडल के सात सदस्यों का आगामी 4 अप्रैल को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में मंडल के सदस्य माहेश्वरी बंधु भाग ले सकेंगे। गतवर्ष चुनाव कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सका था। मंडल के सचिव नारायण पेड़ीवाल ने बताया कि अगर सातों सदस्य निर्विरोध चुन लिए जाते है तो 4 अप्रैल को माहेश्वरी भवन में मंडल की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की जाएगी।