सूरत

FALGUN MELA: खाटूधाम म्ह लाग्यो मेळो, भीड़ घणी ह आई…

खाटूधाम में आयोजित फाल्गुन मेले के दौरान श्रीश्याम सरकार परिवार की ओर से 14 घंटे का महांसकीर्तन महोत्सव का आयोजन हैदराबाद धर्मशाला प्रांगण में किया गया

सूरतMar 13, 2021 / 08:28 pm

Dinesh Bhardwaj

FALGUN MELA: खाटूधाम म्ह लाग्यो मेळो, भीड़ घणी ह आई…

सूरत. खाटूधाम में आयोजित फाल्गुन मेले के दौरान शनिवार को श्रीश्याम सरकार परिवार की ओर से 14 घंटे का महांसकीर्तन महोत्सव का आयोजन हैदराबाद धर्मशाला प्रांगण में किया गया। परिवार के योगेश बंसल ने बताया कि खाटूश्यामजी में आयोजित फाल्गुन मेले के उपलक्ष में शनिवार को धर्मशाला प्रांगण में बाबा श्याम के शृंगारित दरबार में अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की गई और इसमें देशभर से आए भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की सरिता का प्रवाह सुबह सवा ग्यारह बजे प्रारम्भ हुआ जो कि मध्यरात्रि डेढ़ बजे तक लगातार बहता रहा। इस दौरान श्रद्धालु भी भजनों की सरिता में गोते लगाते रहे। भजनों की प्रस्तुति देने वालों में पटियाला के विशाल शैली, दिल्ली की वंशिका मोरिया व ज्योति गुलशन, बहादुरगढ़ के संजीव शर्मा व शिवानी शर्मा, जयपुर की रीतू पांड, विमल दीक्षित, अंजू शर्मा, कुमार शरद, अलीगढ़ के बब्बू बावरा, बुलंदशहर के सुनील कौशिक, अजमेर की पिंकी गहलोत, कानपुर की पल्लवी शर्मा व अपर्णा, बेंगलुरू की तनिष्का समेत अन्य कई कलाकार शामिल रहे।

माहेश्वरी नवयुवक मंडल का चुनाव 4 अप्रैल को

सूरत. माहेश्वरी नवयुवक मंडल के सात सदस्यों का आगामी 4 अप्रैल को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में मंडल के सदस्य माहेश्वरी बंधु भाग ले सकेंगे। गतवर्ष चुनाव कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सका था। मंडल के सचिव नारायण पेड़ीवाल ने बताया कि अगर सातों सदस्य निर्विरोध चुन लिए जाते है तो 4 अप्रैल को माहेश्वरी भवन में मंडल की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Surat / FALGUN MELA: खाटूधाम म्ह लाग्यो मेळो, भीड़ घणी ह आई…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.