लॉक डाउन के कारण ढाई महीने से अधिक समय से राज्य में शिक्षा कार्य बंद है। अनलॉक 1.0 में सरकार की ओर काफी हद तक रियायत दी गई है, तब वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्विद्यालय ने 25 जून से परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा की तो विरोध शुरू हो गया। विद्यार्थी संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर फिलहाल के माहौल और संक्रमण के खतरे को देख परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान विश्विद्यालय ने बीच का रास्ता निकालते हुए विरोध को दबाने की कोशिश की है। गुरुवार को विश्वविद्यालय ने परिपत्र जारी कर घोषणा की है कि जो छात्र कंटेमेंट जोन में रहते हैं या जिन छात्रों में कोरॉना के लक्षण हो या किसी अन्य कारणों से परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सकते उनके लिए अगस्त और सितम्बर महीने में परीक्षा का अलग से आयोजन किया जाएगा।