परीक्षा का तनाव घटाने के लिए विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में जमकर लगाए ठहाके
•Mar 13, 2018 / 09:27 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
लाफ्टर टीचर कमलेश मसालावाला और वनिता विश्राम कॉलेज प्राचार्य अभिलाषा अग्रवाल के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में लाफ्टर योगा का आयोजन किया गया
अठवा लाइंस के वनिता विश्राम कॉलेज ने लाफ्टर थेरेपी के माध्यम से परीक्षार्थियों का तनाव दूर करने का प्रयास किया।
तनाव को दूर करने के लिए विभिन्न हास्य योगा सिखाए गए।
परीक्षार्थियों के साथ कॉलेज प्राचार्य, प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों ने भी जमकर ठहाके लगाए।
लाफ्टर योगा में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कॉलेज परिसर में देर तक ठहाके गूंजते रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / परीक्षा 2018 : परीक्षार्थियों ने छोड़े हंसी के फव्वारे