सूरत

होली पर पूर्व-मध्य रेलवे चलाएगा मुजफ्फरपुर से वलसाड के बीच स्पेशल ट्रेन

– उत्तर भारतीय समाज के यात्रियों की परेशानी, त्यौहार मनाने जाने के लिए कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल…
– पश्चिम रेलवे ने अब तक होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की

सूरतFeb 15, 2023 / 07:19 pm

Sanjeev Kumar Singh

होली पर पूर्व-मध्य रेलवे चलाएगा मुजफ्फरपुर से वलसाड के बीच स्पेशल ट्रेन

होली पर्व को देखते हुए उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। पश्चिम रेलवे ने अब तक होली विशेष ट्रेनों की घोषणा नहीं की है। लेकिन, पूर्व-मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से वलसाड के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले उत्तर भारतीय समाज के लोग होली-दीपावली पर त्यौहार मनाने गांव जाते हैं।
सूरत और उधना से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनें चार माह पहले ओपनिंग के दौरान ही फुल हो गई थीं। इसलिए, यात्रियों को नियमित ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। दूसरी तरफ पश्चिम रेलवे ने अब तक होली को ध्यान में रखते हुए कोई विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक होली को लेकर पूर्व-मध्य रेलवे ने तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमें एक ट्रेन मुजफ्फरपुर से वलसाड के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड होली स्पेशल नौ से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 8.10 बजे रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार को वलसाड से दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी और मंगलवार को रात 2.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह होली स्पेशल ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में बुकिंग 15 फरवरी से आरक्षण केन्द्रों तथा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे के द्वारा सूरत और उधना से होली या दीपावली स्पेशल ट्रेनों को चलाने में विलंब किए जाने से यात्री परेशान है। कन्फर्म टिकट के लिए यात्री अलग-अलग एजेंटों से सम्पर्क कर रहे हैं, लेकिन कहीं से टिकट नहीं मिल पा रहा है। उत्तरप्रदेश और बिहार की ट्रेनें फुल होली त्यौहार के मद्देनजर सूरत और उधना से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनें तीन-चार माह पहले ओपनिंग के कुछ दिन बाद ही फुल हो गई हैं। इसके चलते त्यौहार मनाने गांव जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे की ओर से बताया गया कि 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में 4 मार्च को स्लीपर श्रेणी में 180 वेटिंग, तृतीय एसी श्रेणी में 26 और द्वितीय एसी श्रेणी में 8 वेटिंग है। इसी तरह 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में 4 मार्च को स्लीपर श्रेणी में 190 वेटिंग, तृतीय एसी श्रेणी में 34 और द्वितीय एसी श्रेणी में 11 वेटिंग है। 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस में 4 मार्च को स्लीपर श्रेणी में 205 वेटिंग, तृतीय एसी श्रेणी में 38 और द्वितीय एसी श्रेणी में 13 वेटिंग है। 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस में 4 मार्च को स्लीपर श्रेणी में 170 वेटिंग, तृतीय एसी श्रेणी में 34 और द्वितीय एसी श्रेणी में 9 वेटिंग है। इसके अलावा 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च को भी लगभग सभी ट्रेनों में इसी तरह के वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बान्द्रा के बीच ग्रीष्मावकाश स्पेशल उत्तर-मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के दौरान चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है।
ट्रेन संख्या 02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बान्द्रा टर्मिनस के बीच छह अप्रेल से एक जुलाई के बीच ग्रीष्मावकाश ट्रेनें चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.50 बजे रवाना होगी और बान्द्रा टर्मिनस शुक्रवार शाम 4 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02200 बान्द्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 8 अप्रेल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होकर सूरत 8.32 बजे और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रविवार सुबह 5 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुर, गुना, रूठिया, चचौरा बीनागंज, ब्यावर राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशन पर ठहरेगी। इसमें सामान्य श्रेणी के तीन, स्लीपर श्रेणी के 8, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के 8, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के एक समेत 22 डिब्बे लगाए जाएंगे।

Hindi News / Surat / होली पर पूर्व-मध्य रेलवे चलाएगा मुजफ्फरपुर से वलसाड के बीच स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.