पहले दस ओवर्स में ही मनीपाल टाइगर्स ने 90 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए। हैदराबाद के जेरोम टेलर ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। देर रात समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था। बुधवार को एलीमीनेटर व गुरुवार को दूसरा क्वालीफायर मैच होगा। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
पहले दिन तीन हजार दर्शक ही पहुंचे पिपलोद स्थित लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मैच देखने के लिए सिर्फ तीन हजार दर्शक ही पहुंचे। सूरत डिस्टि्रक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) द्वारा स्टेडियम में विशेष इंतजाम किए थे। अतिरिक्त स्टैण्ड भी बनाए गए थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की मौजूदगी के चलते पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।