कापोद्रा क्षेत्र में मंदिर के नजदीक गुरुवार सुबह खेल रही एक छोटी बच्ची पर दो श्वानों ने हमला कर दिया और उसे खींचकर तापी किनारे तक लेकर गए। इसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद पिता को घटना का पता चला तो उसे स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्मीमेर अस्पताल के अनुसार कापोद्रा हीराबाग क्षेत्र में इंदिरा नगर निवासी प्रमोद शर्मा गुरुवार सुबह घर में सो रहा था। उसकी पत्नी काम पर चली गई थी। जबकि पुत्री पलक (५) अपने बड़े भाई प्रांजल तथा चचेरे भाई आदर्श के साथ घर के बाहर खेलने निकल गई। तीनों जने खेलते-खेलते पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पहुंच गए थे। कुछ समय बाद दोनों भाई घर लौट आए। सुबह आठ बजे तक पलक के घर नहीं लौटने पर पिता प्रमोद ने उठने के बाद उसके भाइयों से पूछताछ की।
कोई उत्तर नहीं मिलने पर प्रमोद बेटी पलक को खोजने घर से निकल गया। इसी दौरान वह पंचमुख हनुमान मंदिर के आगे तापी किनारे पहुंचा, जहां लोगों की भीड़ जमा थी। प्रमोद ने बेटी पलक को लहूलुहान हालत में वहां पड़ा देखा। इसके बाद वह उसे पलक को स्मीमेर अस्पताल ले आया। प्रमोद ने बताया कि मंदिर के पास से चालीस-पचास फीट दूर तक दो श्वान बच्ची को खींचते हुए लेकर गए। इसमें बच्ची के पूरे शरीर में गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों ने बच्ची की हालत गंभीर बताई है।