गुजरातः बीएसएफ ने चलाया विशेष जांच अभियान, समुद्र किनारे पाकिस्तान की 5 नाव जब्त इस परिचय कार्ड के आधार पर हीरा उद्योग का एक डाटा बनाया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से हीरा श्रमिकों को 1 लाख रुपए का वीमा का लाभ भी मिल सकता है।
वीमा के प्रिमीयम की 75 प्रतिशत राशि जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल देगी और 25 प्रतिशत हीरा श्रमिक को देना होगा। इसके अलावा दिवाली पर वतन जाने वाले हीरा श्रमिकों के लिए गुजरात राज्य परिवहन निगम की ओर से इस साल अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं इस बार किराया भी नहीं बढ़ाया गया है।