सूरत

DHARMA-KARAM: शिवालयों में गूंजेगा बम-बम-भोले

-गुरु पूर्णिमा बुधवार को गुरु पूजन के बाद शुरू होगा भगवान भोलेनाथ की भक्ति का दौर

सूरतJul 12, 2022 / 09:23 pm

Dinesh Bhardwaj

DHARMA-KARAM: शिवालयों में गूंजेगा बम-बम-भोले

सूरत. गोविंद की राह बताने वाले गुरुवंृद की महिमा का बखान गुरु पूर्णिमा बुधवार को सूरत समेत दक्षिण गुजरात में हर्षोल्लास के माहौल में किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन गुरुवार से देवाधिदेव भगवान महादेव की आराधना का पवित्र श्रावण मास शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सुबह से ही शहर के कई क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक कर भगवान महादेव की भक्तिभाव से आराधना करेंगे।
श्रावण मास के कृष्णपक्ष की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी और शहर में बसे उत्तर भारत के प्रवासी श्रद्धालु शिव आराधना शुरू कर देंगे वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में श्रावण मास की शुरुआत पंद्रह दिन बाद श्रावण शुक्ल प्रतिपदा से की जाएगी। इससे पूर्व श्रावण मास के निमित्त गुरुवार सुबह से ही शहर के परवत पाटिया, पुणागांव, गोडादरा, उधना, पांडेसरा, बमरोली, भटार, घोडदौड़ रोड, सिटीलाइट, अलथाण, वेसू समेत कई क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए मौजूद रहेगी। शिवालयों में इस मौके पर ‘त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्र त्रिनायुधम, त्रिजन्म पाप संहारम एकबिल्वम शिवापर्णम…Óके मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालु देवाधिदेव भगवान महादेव को भक्तिभाव से मनाते हुए जलाभिषेक एवं बिल्वपत्र शिवलिंग पर अर्पित करेंगे। वहीं, श्रावण मास के दौरान शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से कांवड़ यात्रा के आयोजन भी किए जाएंगे।
-अलूणा व्रत के उपलक्ष में शिवालयों में भीड़

आषाढ़ शुक्ल एकादशी एवं त्रयोदशी से जारी अलूणा व्रत एवं जया-पार्वती व्रत के उपलक्ष में शहर के शिवालयों में बालिकाओं, युवतियों एवं नवविवाहिताओं की भीड़ रोजाना सुबह में देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित शिवालयों में सजी-संवरी बच्चियों एवं युवतियों के अलावा नवविवाहिताओं ने माता पार्वती की विधिविधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्कूलों एवं अन्य स्थलों पर आयोजित मेहंदी स्पर्धा, गौर स्पर्धा, गीत स्पर्धा आदि में भी वे बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।

Hindi News / Surat / DHARMA-KARAM: शिवालयों में गूंजेगा बम-बम-भोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.