मामला सरथाणा थानाक्षेत्र का है। यहां श्यामधाम मंदिर के पीछे कबीर पंथी कालूदास गुरु विजयदास साहेब सत्संग आश्रम में बुधवार को श्रावणी बीज पर गुरु दर्शन के लिए 100 से भी अधिक लोग आए। इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों थे। बताया जाता है कि इनमें से कई सौराष्ट्र से आए थे।
बिना सोशल डिस्टेंन्सिग की नियमों का पालन किए और मास्क लगाए वे आश्रम के हॉल में एकत्र हुए। उन्होंने गुरु का प्रवचन भी सुना। इस घटना के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। गुरुवार को मामला सरथाणा पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस आश्रम पर पहुंची।
चार पर मामला दर्ज :
चार पर मामला दर्ज :
सरथाणा थाना प्रभारी बीसी सोलंकी ने आश्रम में ही रहने गुरु कालुदास वघासिया(74) उनके दो पुत्र भरत वघासिया (44), मधु वघासिया (40) व चिंतन वघासिया (30) के खिलाफ आइपीसी की धारा 269, 188 व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है, उन्हें हिरासत में भी लिया गया है।
चार या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध के बावजूद उन्होंने बिना पूर्वानुमति गुरु दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया और मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग की नियमों का पालन भी नहीं किया।