सूरत

वापी में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना से ठीक हुए सात लोगों को अस्पताल से छुट्टी
Seven people recovered from Corona, discharged from hospital

सूरतJun 16, 2020 / 12:21 am

Sunil Mishra

कोविड-19 अलर्ट : देश में अक्टूबर तक जारी रहेगा कोरोना संक्रमण, अस्पतालों में बेड भी कम पड़ रहे मरीज़ों के लिए

वापी. वापी में सोमवार को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नूतन नगर निवासी 34 वर्षीय पुरुष और कब्रिस्तान रोड निवासी 79 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, कोरोना से ठीक होने पर सोमवार को सात लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसमें चार लोग वापी के हैं।
ठीक होने वालों में दिव्यम अपार्टमेन्ट वलसाड निवासी 84 वर्षीय महिला और 91 वर्षीय पुरुष, कपराड़ा के मोटापोंढा निवासी 30 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा वापी के चणोद अमर नगर निवासी 51 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय पुुरुष के अलावा गुंजन क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय पुरुष एवं मुक्तानंद मार्ग चला निवासी 21 वर्षीय युवक को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
https://www.patrika.com/surat-news/two-corona-positive-patients-found-in-vapi-stirred-6106776/

https://twitter.com/hashtag/IndiaFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उड़ रही सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां
वलसाड. कोरोना के बढते मरीजों के बावजूद शहर में कई जगहों पर सोशल डिस्टेन्स की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। लेकिन न तो प्रशासन और न जनता ही इसे गंभीरता से ले रही है। स्टेडियम रोड पर सुबह सात से नौ बजे तक सैकड़ों मजदूर जमा रहते हैं लेकिन यहां सोशल डिस्टेन्स नहीं रहता। उन्हें कोई जागरुक करने भी नहीं जाता है। सबसे ज्यादा गंभीर हालत सब्जी मंडी में है। जहां रोजोना सुबह शाम हजारों लोग खरीदी के लिए आते हैं। बड़ी संख्या में इस दौरान लोगों को बिना मास्क के ही देखा जा सकता है और भीड़ में खरीदी करने में व्यस्त रहते हैं। बड़े बड़े मॉल में भी यही हालात है। अंदर जाने से पहले लोगों को लाइन में खडा रखा जाता है और और सेनेटाइजर का छिड़काव करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है। लेकिन अंदर लोगों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम का पालन नहीं होता है। ऐसे में संक्रमण बढऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Hindi News / Surat / वापी में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.