https://www.patrika.com/surat-news/corona-report-positive-of-two-people-in-vapi-6196817/ भिलाड़ रेफलर अस्पताल में सुविधाओं के अभाव का आरोप
वापी. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों व संपर्क में आने वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध सरकारी अस्पतालों एवं घरों में क्वारंटाइन किया गया है। अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसी तरह का एक वीडियो भिलाड स्थित रेफरल अस्पताल का वायरल हुआ है। वहां क्वारंटाइन किए लोगों ने ही इसे वायरल कर सफाई समेत कई जरूरी सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में एक शख्स ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में चार दिन से बेड की चादर नहीं बदली जा रही है, जबकि इसके लिए कई बार शिकायत की गई। इसके अलावा बाथरूम में पानी लीकेज, शौचालय की गंदगी समेत कई समस्याएं हैं। कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हमें यहां लाया गया है, लेकिन यहंा की गंदगी ही बीमार कर देगी। वीडियो वायरल होने बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां गए और लोगों की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।
वापी. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों व संपर्क में आने वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध सरकारी अस्पतालों एवं घरों में क्वारंटाइन किया गया है। अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसी तरह का एक वीडियो भिलाड स्थित रेफरल अस्पताल का वायरल हुआ है। वहां क्वारंटाइन किए लोगों ने ही इसे वायरल कर सफाई समेत कई जरूरी सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में एक शख्स ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में चार दिन से बेड की चादर नहीं बदली जा रही है, जबकि इसके लिए कई बार शिकायत की गई। इसके अलावा बाथरूम में पानी लीकेज, शौचालय की गंदगी समेत कई समस्याएं हैं। कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हमें यहां लाया गया है, लेकिन यहंा की गंदगी ही बीमार कर देगी। वीडियो वायरल होने बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां गए और लोगों की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।
भरुच जिले में कोरोना के 14 नए मामले
भरुच. भरुच जिले में कोरोना पॉजिटिव १4 केस सामने आने से खलबली मच गई। जंबूसर में आठ, भरुच में चार वागरा में एक और झगडिय़ा में एक पॉजिटिव केस रहे।
जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों से प्रशासन में खलबली मची हुई है। अनलॉक 1.0 के बाद से हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव देखने को मिल रहा है। नंदेलाव ओवरब्रिज के पास रात दस बजे तक आमलेट की लारी खुली रहती है, जहां लोगों की भीड़ जुटती है। दिन के समय बाजारों में भी भीड़ रहती है। गुरुवार को जिले में 14 नए केस सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप की स्थिति है। जंबूसर में 111 हाई रिस्क वाले लोगों को फेसिलिटी सेंटर में भेजा गया है। जंबूसर के वार्ड पांच को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
समय से नहीं मिल रही रिपोर्ट
जंबूसर के तहसीलदार बी.ए. रोहित ने कहा कि कुछ लोग वडोदरा के निजी अस्पताल व कोविड अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं। वडोदरा के निजी अस्पताल व कोविड अस्पताल से समय पर रिपोर्ट नहीं मिलती। इस कारण न सोशल डिस्टेंसिंग हो पाती है और न संक्रमितों को समय पर क्वारन्टाइन कर पाते हैं। इससे भी नए मामलों की संख्या बढ़ रही है।
भरुच. भरुच जिले में कोरोना पॉजिटिव १4 केस सामने आने से खलबली मच गई। जंबूसर में आठ, भरुच में चार वागरा में एक और झगडिय़ा में एक पॉजिटिव केस रहे।
जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों से प्रशासन में खलबली मची हुई है। अनलॉक 1.0 के बाद से हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव देखने को मिल रहा है। नंदेलाव ओवरब्रिज के पास रात दस बजे तक आमलेट की लारी खुली रहती है, जहां लोगों की भीड़ जुटती है। दिन के समय बाजारों में भी भीड़ रहती है। गुरुवार को जिले में 14 नए केस सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप की स्थिति है। जंबूसर में 111 हाई रिस्क वाले लोगों को फेसिलिटी सेंटर में भेजा गया है। जंबूसर के वार्ड पांच को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
समय से नहीं मिल रही रिपोर्ट
जंबूसर के तहसीलदार बी.ए. रोहित ने कहा कि कुछ लोग वडोदरा के निजी अस्पताल व कोविड अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं। वडोदरा के निजी अस्पताल व कोविड अस्पताल से समय पर रिपोर्ट नहीं मिलती। इस कारण न सोशल डिस्टेंसिंग हो पाती है और न संक्रमितों को समय पर क्वारन्टाइन कर पाते हैं। इससे भी नए मामलों की संख्या बढ़ रही है।