सूरत

वलसाड जिले में भी कोरोना की दस्तक

एक ही दिन में कोरोना के तीन मरीज मिलेधरमपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूरत के अस्पताल में मौत
Three corona patients found in a single dayCorona positive patient of Dharampur dies in Surat hospital

सूरतApr 21, 2020 / 09:58 pm

Sunil Mishra

Maha Corona: राज्य में 552 नए पॉजिटिव केस, आज घर भेजे गए 150 मरीज…

वलसाड. अब तक कोरोना मुक्त वलसाड जिले में एक ही दिन कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिले के उमरगाम, धरमपुर और डुंगरी में एक एक व्यक्तियों में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें से धरमपुर निवासी व्यक्ति की सूरत के अस्पताल में मौत भी हो गई। 20 अप्रेल तक एक भी कोरोना मरीज न होने से वलसाड और नवसारी जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था। कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर था। वहीं, सोमवार देर रात वापी के जनसेवा अस्पताल में भर्ती उमरगाम के देहरी निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा डुंगरी में जीआरडी का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे सिविल अस्पताल वलसाड में भर्ती करवाया गया है। तीसरा मामला धरमपुर के आसुरा गांव के युवक में मिला। इसकी सूरत के अस्पताल में मंगलवार को मौत भी हो गई। इस बारे में कलक्टर सीआर खरसाण ने बताया कि उमरगाम का युवक मुंबई में फिशिंग करता था। जबकि डुंगरी निवासी जीआरडी जवान वलसाड और नवसारी हाइवे पर ड्यूटी पर तैनात था। धरमपुर निवासी युवक को ब्रेन ट्यूमर था और वह उपचार के लिए सूरत की कई अस्पतालों में चक्कर लगा चुका था।
Must Read

https://twitter.com/collectorvalsad/status/1252525108268167170?s=20

https://www.patrika.com/ahmedabad-news/corona-gujarat-positive-3rd-in-india-ahmedabad-6019684/

https://www.patrika.com/ahmedabad-news/corona-ahmedabad-surat-vadodara-curfew-gujarat-6021711/

https://twitter.com/HARISHMALIK007/status/1252581664418525186?s=20

https://twitter.com/CollectorNav/status/1252626930634911746?s=20

सात किमी का क्षेत्र क्लस्टर कंटाइनमेन्ट
जहां-जहां कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं उन क्षेत्रों को सात किमी के दायरे में क्लस्टर कंटाइनमेन्ट जोन तथा उसके आसपास के विस्तारों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही डुंगरी इलाके में सेनेटाइज किया गया। कोरोना पाए गए जीआरडी के जवान समेत सभी मरीजों के परिवार व उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि धरमपुर निवासी युवक की माता की रिपोर्ट निगेटीव आई है।

Hindi News / Surat / वलसाड जिले में भी कोरोना की दस्तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.