13 हजार से अधिक आवेदनों का निपटारा
बारडोली. तापी जिला में आयोजित हुए आठवें चरण के सेवा सेतु कार्यक्रम में 13 हजार से अधिक आवेदनों का निपटारा हुआ। रविवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर सेवा सेतु कार्यक्रम आयोजित हुए थे।
व्यारा नगरपालिका में आयोजित सेवा सेतु में 2473, सोनगढ़ नगरपालिका के कार्यक्रम में 418, कुकरमुंडा तहसील में 973, निजर तहसील में 1046, उच्छल में 1047, सोनगढ़ ग्रामीण में 2630, वालोड में 988, डोलवण में 1595 और व्यारा ग्रामीण में 2416 आवेदन मिलाकर कुल 13 हजार 586 आवेदनों का निपटारा हुआ। जिसमें सरकार की 56 प्रकार की सेवाओं का समावेश होता है।
बारडोली. तापी जिला में आयोजित हुए आठवें चरण के सेवा सेतु कार्यक्रम में 13 हजार से अधिक आवेदनों का निपटारा हुआ। रविवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर सेवा सेतु कार्यक्रम आयोजित हुए थे।
व्यारा नगरपालिका में आयोजित सेवा सेतु में 2473, सोनगढ़ नगरपालिका के कार्यक्रम में 418, कुकरमुंडा तहसील में 973, निजर तहसील में 1046, उच्छल में 1047, सोनगढ़ ग्रामीण में 2630, वालोड में 988, डोलवण में 1595 और व्यारा ग्रामीण में 2416 आवेदन मिलाकर कुल 13 हजार 586 आवेदनों का निपटारा हुआ। जिसमें सरकार की 56 प्रकार की सेवाओं का समावेश होता है।