उन्होंने सभी औद्योगिक इकाइयों को मिलकर क्षेत्र में एक लाख पेड़ लगाने की अपील की, साथ ही एक एप के जरिए सभी पेड़ों का हिसाब रखने एवं उनके जतन पर भी जोर दिया, ताकि पौधारोपण अभियान का पूरा फायदा मिल सके। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित धरमपुर के विधायक अरविन्द पटेल ने भी पर्यावरण सुरक्षा की अहमियत बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने व उनके रखरखाव पर जोर दिया। जीपीसीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश गावित ने भी पर्यावरण नियमों का मुस्तैदी से पालन करने व वृक्षों के संवर्धन की जरूरत बताई। एसआईए प्रमुख शिरीष देसाई ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस दिशा में औद्योगिक इकाइयों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। एसआईए हॉल में संपन्न हुए उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात वन मंत्री समेत सरकारी अधिकारियों ने सरीगाम सीईटीपी परिसर, कैनाल एरिया, कैलिबर केमिकल, मदुरै इंडस्ट्रीयल परिसर में सैकड़ों पौथे लगाए। एसआईए पौधारोपण अभियान के प्रमुख सेहुल भाई के अनुसार आगामी 15 दिन तक विभिन्न सदस्य इकाइयों में यह अभियान जारी रहेगा।