राधा-श्याम को चरितार्थ कर मनाई जन्माष्टमी
दमण. दामिनी वूमेंस फाउंडेशन और आशा वूमेंस फाउंडेशन ने राधा-श्याम को चरितार्थ कर अनोखी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। राधा-कृष्ण और गोपिकाओं की वेशभूषा में सज्ज महिलाओं और बच्चों ने ब्रजधाम साकार कर दिया। दामिनी वूमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सिंपल काटेला और आशा वूमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन तरुणा पटेल भी बहनों के साथ जन्माष्टमी के रंग में रंगी नजर आईं। विभिन्न कटेगरी की वेशभूषा स्पर्धा में बच्चों, युवतियों और सीनियर सिटीजन महिलाओं ने आकर्षक पोशाक और भाव-भंगिमाओं से सबका ध्यान खींचा। इसी क्रम में मटकी फोड़ कार्यक्रम में फिर गोप-गोपिकाओं का हुल्लड़ शुरू हुआ। मटकी फ ोड़ो, दौड़ो रोको जैसे दृश्य से समां बंध गया। दामिनी फाउंडेशन की सिंपलबेन ने मटकी फोड़ी। सभी ने जमकर जन्माष्टमी की खुशियां मनाईं। स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
दमण. दामिनी वूमेंस फाउंडेशन और आशा वूमेंस फाउंडेशन ने राधा-श्याम को चरितार्थ कर अनोखी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। राधा-कृष्ण और गोपिकाओं की वेशभूषा में सज्ज महिलाओं और बच्चों ने ब्रजधाम साकार कर दिया। दामिनी वूमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सिंपल काटेला और आशा वूमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन तरुणा पटेल भी बहनों के साथ जन्माष्टमी के रंग में रंगी नजर आईं। विभिन्न कटेगरी की वेशभूषा स्पर्धा में बच्चों, युवतियों और सीनियर सिटीजन महिलाओं ने आकर्षक पोशाक और भाव-भंगिमाओं से सबका ध्यान खींचा। इसी क्रम में मटकी फोड़ कार्यक्रम में फिर गोप-गोपिकाओं का हुल्लड़ शुरू हुआ। मटकी फ ोड़ो, दौड़ो रोको जैसे दृश्य से समां बंध गया। दामिनी फाउंडेशन की सिंपलबेन ने मटकी फोड़ी। सभी ने जमकर जन्माष्टमी की खुशियां मनाईं। स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।