सूरत

मलबे के नीचे जूझती रही जिंदगी

सूरत के अठवा जोन में घोड़दौड़ रोड पर रातभर मचा रहा कोहाराम ।

Feb 22, 2018 / 09:09 pm

Divyesh Kumar Sondarva

1/6

घोड़दौड़ रोड पर बिल्डिंग का स्लैब गिरने से देर रात तक मलबा हटाने का कार्य जारी था। दमकल विभाग के जवान कटर से स्लैब का हिस्सा काटकर लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

 

2/6

चार श्रमिकों के दबने की आशंका जताई गई।

3/6

अठवा जोन ऑफिस के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने पर दमकल और पुलिस के जवान राहत कार्य में जुटे

4/6

बिल्डिंग में कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को जमा कर उनकी जानकारी ली। दमकल विभाग मलबा हटाकर मजदूरों को तलाशने में जुटा।

5/6

करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने चारों श्रमिकों को बाहर निकाला।

6/6

इस हादसे को लेकर रातभर कोहाराम मचा रहा। दमकलकर्मियों ने चारों श्रमिकों को बाहर निकाला। इनमें से दो की मौत हो चुकी थी।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / मलबे के नीचे जूझती रही जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.