सूरत

BANK LOAN-अब तक बैंक दौड़ाते थे, लेकिन अब लोन देने के लिए हैं बेचैन!!!

बैंकों ने शुरू की ग्राहक संपर्क पहल योजनासरसाणा के हॉल में लगे 35 से अधिक बैंकों के स्टॉल

सूरतOct 04, 2019 / 08:04 pm

Pradeep Mishra

BANK LOAN-अब तक बैंक दौड़ाते थे, लेकिन अब लोन देने के लिए हैं बेचैन!!!

सूरत
वित्त मंत्रालय के निर्देश पर बैंकों की ओर से ग्राहक संपर्क पहल योजना शुक्रवार से शुरू की गई। इसमें ग्राहकों को खुदरा, कृषि, वाहन, गृह, एमएसएमइ, शिक्षा ऋण के लिए बैंकों ने स्टॉल लगाए हैं।
सूरत में लीड बैंक के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा ने सरसाणा के इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय ग्राहक संपर्क पहल योजना शुक्रवार को शुरू की। इसमें 35 से अधिक बैंकों के स्टॉल हैं। उद्घाटन के अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि एमएसएमइ सेक्टर को सरलता से ऋण की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि रेपो रेट बढऩे पर बैंक ब्याज दर बढ़ा देते हैं, लेकिन घटने पर जल्दी नहीं घटाते। इस बारे में कोई नीति बननी चाहिए। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक मुरली रामास्वामी ने बैंकों को आरबीआइ के नियमों के अनुसार एमएसएमइ की मदद करने का निर्देश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर बहस की अंतिम तिथि एक दिन घटाई

कार्यक्रम के बैंक ऑफ बड़ौदा ने 84 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत पत्र जारी किए। इस दौरान अन्य बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे।

BANK LOAN-अब तक बैंक दौड़ाते थे, लेकिन अब लोन देने के लिए हैं बेचैन!!!
सरकार का मानना है कि ग्राहक संपर्क पहल योजना से देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

IND vs SA : एल्गर और डिकॉक के शतक की बदौलत द. अफ्रीका ने की वापसी, भारत का पलड़ा अब भी भारी
देश में 250 स्थानों पर 7 अक्टूबर तक इस तरह के कार्यक्रम चलेंगे। इस दौरान लोगों के बीच लोन वितरित किए जाएंगे, ताकि वह अपना कारोबार अच्छी तरह चला सकें।

Hindi News / Surat / BANK LOAN-अब तक बैंक दौड़ाते थे, लेकिन अब लोन देने के लिए हैं बेचैन!!!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.