सूरत

AYODHYA DHAM: सूरत से दीये भेजने का जारी सिलसिला

-30 हजार से ज्यादा गौ उत्पाद से निर्मित दीये सूरत से अयोध्या भेजे गए, अब रघुकुल मार्केट सोसायटी ने भी दिखाई तैयारी

सूरतOct 30, 2021 / 08:02 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: ४१ करोड़ की समर्पण निधि भेजी

सूरत. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में लगातार पांचवें वर्ष दीपावली महापर्व के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा और इसमें सूरत के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं का भी सहयोग का सिलसिला इस वर्ष भी जारी है। गौ उत्पाद से निर्मित 30 हजार से ज्यादा दीये अभी तक सूरत से अयोध्या धाम भेजे जा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है।
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ ही सूरत समेत देशभर में लोगों का जुड़ाव वहां के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार 2017 से लगातार दीपावली महापर्व के अवसर पर अयोध्या धाम में दीपोत्सव का आयोजन कर रही है और इसके माध्यम से देशभर के श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से जोड़ रही है। सूरत महानगर से भी गत तीन वर्षों से गौ उत्पाद निर्मित दीये अयोध्या भेजने का सिलसिला जारी है और इस दौर में अब सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारी भी शामिल होने की मंशा जताने लगे हैं। इसमें रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी ने भी सक्रियता दिखाई है। सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया ने बताया कि अयोध्या धाम से सूरत कपड़ा मंडी के कई कपड़ा व्यापारियों का सीधा जुड़ाव भी है और दीपावली महापर्व के अवसर पर अयोध्या धाम में आयोजित दीपोत्सव में दीये भेजने में कपड़ा व्यापारियों ने भी रुचि दिखाई है।
-मंदिर निर्माण में भी बने सहयोगी

गतवर्ष कोरोना काल की शुरुआत से पहले श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के सहयोगार्थ सूरत में भी धन संग्रह अभियान विश्व हिन्दू परिषद महानगर इकाई ने जोर-शोर से छेड़ा था। इकाई के उपाध्यक्ष कैप्टन विपिन पिल्लई ने बताया कि सूरत महानगर में तीन भाग में अभियान चलाया गया था और बड़ी राशि संग्रहित कर अयोध्या धाम भेजी गई थी। इसमें करीब दस लाख परिवारों को अभियान से जोड़ा गया और 11 वर्षीया भाविका माहेश्वरी ने बालव्यास के रूप में श्रीरामकथा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के सहयोग रूप में सुनाई।
-नौ लाख से ज्यादा दीप झिलमिलाएंगे

दीपावली महापर्व के अवसर पर इस बार अयोध्या धाम नौ लाख दीपों की झिलमिलाहट से निखर जाएगी। सरयू तट पर विकसित कोरिया पार्क में एक से छह नवम्बर तक दीपोत्सव मनाया जाएगा और राम की पैड़ी पर तीन नवम्बर को 9 लाख दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम में 38 मंदिर, भरतकुंड, रामनगरी के मुख्यमार्ग, कनक भवन, रामवल्लभाकुंज, बड़ा भक्तमाल, संत मणिरामदासजी की छावनी, दशरथ महल आदि स्थलों पर दीप जलाने समेत अन्य तरह की व्यवस्था के लिए 12 हजार स्वयंसेवक 200 समन्वयकों की मौजूदगी में सक्रिय रहेंगे।

Hindi News / Surat / AYODHYA DHAM: सूरत से दीये भेजने का जारी सिलसिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.