सूरत. अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन सोमवार से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया। मेले के उद्घाटन मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी समेत अन्य मेहमान मौजूद थे। मेले में कलात्मक वस्तुएं राखी, गिफ्ट आयटम, कपड़े, गृहसज्जा का सामान समेत अन्य सामग्री की स्टॉल सजाई गई है। मेले में संघ की संयोजिका पदमा तुलस्यान, सुमन अग्रवाल, सोनल मित्तल, ज्योति पंसारी समेत अन्य सदस्य महिलाएं सक्रिय है। मेले की सजावट का विशेष आकर्षण शहर से गांव की ओर थीम पर किया गया है।
नीतू, सलोनी व अभिलाषा ने जीता खिताब
सूरत. तेरापंथ महिला मंडल द्वारा रविवार को काव्यामृतम का ग्रैंड फिनाले वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया। समारोह में गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी के अलावा निर्णायक के रूप में कवियत्री अनामिका अंबर और कृति काले, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया, महामंत्री मधु देरासरिया आदि मौजूद थी। काव्यामृतम में भारतभर से चयनित 15 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रथम स्थान पर राउरकेला की नीतू कोठारी, दूसरे स्थान पर ब्यावर की सलोनी भटवेरा व विजयनगर की अभिलाषा डांगी रही। इस दौरान पूनम गुजरानी, मंजू बैद, सोनल पिंपाड़ा, राखी बैद, सीमा भोगर, रंजू दुग्गड, मंजू बैद, सरोज सेठिया, शिल्पा मादरेचा, सुधा दुग्गड, निशा बैद, सारिका बैद आदि मौजूद थे।
भजन महोत्सव में गूंजे भजन
सूरत. आषाढ़ शुक्ल एकादशी के अवसर पर वेसू स्थित नन्दनवन सोसायटी में रविवार को एकादशी महोत्सव में 101वां भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के सभी परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महोत्सव में बाल-गोपाल के आमरस से अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी। कार्यक्रम में 56 वंचित बालकों को शिक्षा किट दी गई। वहीं, सोसायटी के बच्चों ने राधा-कृष्ण बन कर भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। आयोजन के दौरान नौका विहार सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।