सूरत

अवध और शांति एक्सप्रेस को डेरोल स्टेशन पर ठहराव

– पेंशन कार्यालय का अकाउंटेंट 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सूरतSep 21, 2022 / 09:50 pm

Sanjeev Kumar Singh

अवध और शांति एक्सप्रेस को डेरोल स्टेशन पर ठहराव

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस एवं गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस ट्रेनों को वडोदरा मंडल के डेरोल स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय किया गया है।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस सुबह 4.36 बजे डेरोल स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन नं 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस रात 8.31 बजे डेरोल स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस रात 10.09 बजे तथा ट्रेन नं 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल शांति एक्सप्रेस सुबह 5.36 बजे डेरोल स्टेशन पर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों के ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिए दिए गए हैं।
10 घंटे देरी से पहुंची हावड़ा-अहमदाबाग एक्सप्रेस

ट्रेन नं. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को 10 घंटे देरी से अमहदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके चलते पश्चिम रेलवे ने रात में 12.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन का समय रिशिड्यूल करके सुबह 5.15 बजे किया गया है।

रिश्वत लेते पकड़ा गया अकाउंटेंट

सूरत. अठवालाइंस स्थित जिला सेवा सदन में पेंशन कार्यालय का अकाउंटेंट 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हाथों पकड़ा गया। कुटुम्ब पेंशन की अतिरिक्त राशि जारी करने के लिए अकाउंटेंट ने रिश्वत की मांग की थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुताबिक आरोपी विवेक जयंती केवडिया राज्य सरकार के पेंशन विभाग में अकाउंटेंट हैं। एक मृतक कर्मचारी की पत्नी ने कुटुम्ब पेंशन के तहत मिलने वाली अतिरिक्त 2.60 लाख रुपए की राशि के लिए आवेदन किया था। यह राशि मंजूर करने के लिए आरोपी ने 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। महिला ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की थी। मंगलवार को ब्यूरो के अधिकारियों ने जाल बिछाया और जिला सेवा सदन में पेंशन कार्यालय में ही आरोपी विवेक केवडिया को महिला से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

Hindi News / Surat / अवध और शांति एक्सप्रेस को डेरोल स्टेशन पर ठहराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.