दही हांडी फोडऩे का आनंद
जन्माष्टमी पर क्षेत्र में दही हांड़ी फोडऩे का लोगों ने आनंद उठाया। शनिवार को विहिप द्वारा जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कई जगहों पर दही हांडी फोडक़र भगवान के जयकारे लगाए गए। चणोद, नामधा, वापी टाउन, चणोद, छीरी, छरवाड़ा के अलावा कई प्रमुख सोसायटियों में दही हांडी फोडक़र लोगों ने त्योहार मनाया।
जन्माष्टमी पर क्षेत्र में दही हांड़ी फोडऩे का लोगों ने आनंद उठाया। शनिवार को विहिप द्वारा जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कई जगहों पर दही हांडी फोडक़र भगवान के जयकारे लगाए गए। चणोद, नामधा, वापी टाउन, चणोद, छीरी, छरवाड़ा के अलावा कई प्रमुख सोसायटियों में दही हांडी फोडक़र लोगों ने त्योहार मनाया।
विश्वंभरी धाम में जन्माष्टमी पर की पूजा
राबड़ा स्थित मां विश्वंभरी धाम में जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर मां विश्वंभरी का दर्शन और पूजा का लाभ लिया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को पूजा में सहूलियत के लिए व्यवस्थाएं की गई थी। श्रद्धालुओं ने यहां निर्मित गुफा में शिवदर्शन, गोवर्धन पर्वत, नंद कुटीर, गौशाला और श्री रामकुटीर पहुंचकर धन्यता का अनुभव किया। हर त्योहार में यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ आती है और विश्वंभरी माता का दर्शन पूजन का लाभ लेते हैं।
राबड़ा स्थित मां विश्वंभरी धाम में जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर मां विश्वंभरी का दर्शन और पूजा का लाभ लिया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को पूजा में सहूलियत के लिए व्यवस्थाएं की गई थी। श्रद्धालुओं ने यहां निर्मित गुफा में शिवदर्शन, गोवर्धन पर्वत, नंद कुटीर, गौशाला और श्री रामकुटीर पहुंचकर धन्यता का अनुभव किया। हर त्योहार में यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ आती है और विश्वंभरी माता का दर्शन पूजन का लाभ लेते हैं।