सूरत

केंद्र में गृहमंत्री की कमान संभालने के बाद अमित शाह सिलवासा में आज पहली बार

मेडिकल कॉलेज समेत कई प्रकल्पों का होगा लोकार्पण

सूरतAug 31, 2019 / 07:48 pm

Dinesh Bhardwaj

केंद्र में गृहमंत्री की कमान संभालने के बाद अमित शाह सिलवासा में आज पहली बार

सिलवासा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सिलवासा आएंगे। शाह यहां पर नई मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाएंगे और अन्य प्रकल्पों का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के सिलवासा आगमन पर प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार साढ़े ग्यारह बजे सभास्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रवदेश दिलाएंगे और छात्रावास, अक्षयपात्र रसोई का लोकार्पण करेंगे। गृहमंत्री के आगमन पर शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हंै। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए है। शाह के आगमन पर शहर में जगह-जगह उनके व नरेन्द्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं। गृहमंत्री दोपहर 12 बजे एसएसआर ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा के लिए तैयार जलरोधी पडंाल में एक लाख से अधिक लोग बैठ सकेंगे। पंडाल में पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं भी रहेंगी। वाहनों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं। सभा स्थल पुलिस के कड़े पहरे में रहेगा। एसएसआर कॉलेज सभा स्थल तक आवागमन के अलग अलग रास्ते बनाएं गए हैं। प्रशासन ने आवागमन के लिए कलेक्टर कार्यालय से विशेष बसे लगाई हैं।

की गई सजावट


केंद्रीय गृहमंत्री शाह के स्वागत में शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सडक़ों को साफ-सुथरा करके डिवाइडरों में पेड़-पौधे लगाए गए हैं। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें भी वापस दमकने लगी है। प्रदेश के मुख्यद्वार को रंग-रोशनी से सजाया गया है। नरोली प्रवेश द्वार पर तारपा बजाते प्रतिमा भी पूरे निखार पर है। इससे पूर्व अमित शाह लोकसभा चुनाव से पहले भी सिलवासा आए थे और तब भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे।

भीड़ जुटाने की भी जुगत


अमित शाह की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। सभा में उद्योगकर्मी, श्रमिकों को लाने के प्रयास चल रहे हैं। इस मामले में सिलवासा फैडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए उद्योगपतियों पर कोई दबाव नहीं है। सभा में पहुंचने वाले सभी लोग स्वेच्छा से जाएंगे।

Hindi News / Surat / केंद्र में गृहमंत्री की कमान संभालने के बाद अमित शाह सिलवासा में आज पहली बार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.