15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरुच जिले में सात गांवों को किया एलर्ट

आमोद में खतरे के निशान से पांच फुट नीचे बह रही है ढाढर नदी

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 18, 2020

भरुच जिले में सात गांवों को किया एलर्ट

भरुच जिले में सात गांवों को किया एलर्ट

भरुच. भरुच जिले में बरसात का दौर जारी है। भरुच जिले में सबसे ज्यादा अंकलेश्वर तहसील में हुई बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आजवा बांध में पानी की आवक ज्यादा होने व बांध के गेट को खोल दिए जाने से आमोद तहसील से होकर बहने वाली ढाढर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिले की आमोद तहसील में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

ढाढर नदी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए तहसील के सात गांवों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे के गांवों में प्रशासन नजर रखे हुए है। नदी किनारे स्थित कांकरिया गांव के मानसिंहपुरा इलाके में पानी घुस आने से 22 लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थांतरित किया गया।

प्रशासन ने आमोद तहसील के जूना दादापोर, राणीपुरा, उर्शा, कांकरिया, जूना वाडिया, मंजूला व वांसणा गांव क ो अलर्ट किया है। भारी बारिश के कारण अणोर व रनाडा गांव के खेतों में पानी भर गया है। आमोद तहसील में लगभग एक हजार हेक्टेअर से ज्यादा जमीन में लगी फसलों को नुकसान हुआ है।

सड़क पर फिर आया पानी

अंकलेश्वर में हुई भारी बरसात के कारण एक बार फिर कडकिया कालेज के पास बरसाती पानी बहने लगा। अंकलेश्वर को सूरत से जोडऩे वाले स्टेट हाइवे पर पानी बहने से यातायात प्रभावित हुआ है।