सूरत

ALAKHDHAM: धोळी-धोळी ध्वजा बाबा री साथ लेबा दे…

-अलखधाम-राममढ़ी यात्रा का दौर तेज, ***** मेले के पहले ही दिन पहुंचे हजारों जातरु

सूरतAug 29, 2022 / 09:16 pm

Dinesh Bhardwaj

ALAKHDHAM: धोळी-धोळी ध्वजा बाबा री साथ लेबा दे…

सूरत. भाद्रपद शुक्ल द्वितीया अर्थात भादवी बीज से अलखधाम में लोकदेवता बाबा रामदेव का परम्परागत ***** मेला सोमवार से शुरू हो गया और पहले ही दिन हजारों जातरु दूर-दूर से पैदल चलकर बाबा के दरबार में पहुंचे। वहीं, राममढ़ी के रामापीर मंदिर में भी रविवार को जातरु विभिन्न संघ के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे।
बारडोली के निकट गंगाधरा में श्रीशिवशक्ति रामदेव अलखधाम प्रांगण में दस दिवसीय भाद्रपद अमृत नवरात्र महोत्सव की शुरुआत श्रीलक्ष्मीचंद बापू नकलंक सेवा मंडल की ओर से की गई है। अलखधाम में गुजरात-राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव का ***** मेला योगेश्वर बापू व प्रवीणा मैया व अन्य संतवृंद के सानिध्य में शुरू हुआ। भादवी बीज सोमवार से यहां श्रीरामदेव महाराज के नवरात्र के निमित देग प्रसाद, प्रेरणा समाधि दर्शन, संत लक्ष्मीचंद बापू समाधि दर्शन-भजन, सत्संग, पूजन एवं दिव्य ज्योतपाठ समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इधर, शहर में जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी में भी भादवी बीज के मौके पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के दर्शन करने सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

-१३वीं पैदल यात्रा रविवार को निकलेगी


श्री बाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से लोकदेवता बाबा रामदेव के भाद्रपद मेले के मौके पर 13वीं पैदल यात्रा 4 सितम्बर रविवार को निकाली जाएगी। पैदल यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे उधना में महादेव नगर स्थित श्रीदक्षिणाभिमुखी बालाजी मंदिर से बाजे-गाजे के साथ रवाना होगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी पहुंचेगी और वहां बाबा के दरबार में श्रद्धालु ध्वजा चढ़ाएंगे।

कच्ची बस्ती में मच्छरदानी वितरित

सूरत. सच्चा सुख संस्था की ओर से परवत पाटिया में भक्तिधाम मंदिर के पास कच्ची बस्ती में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए जरुरतमंद परिवारों को मच्छरदानी वितरित की गई। इस दौरान बस्ती के बच्चों को अल्पाहार भी वितरित किया गया। इस मौके पर सरला मालू, सोनिया आडवाणी, प्रेम अग्रवाल, श्रेया बावेजा, मंजू बियानी, रजनी जैन, सुनीता जादू, संगीता झंवर, विमला जाजू, गुलाबी देवी आदि मौजूद थी।

राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

सूरत. मारवाड़ी युवा मंच सूरत इकाई की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्ले पोइंट क्षेत्र में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया और इसमें कई स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के राहुल बजाज, प्रेरणा भाऊवाला, रंजीत चौधरी, पंकज जालान, प्रकाश सुल्तानिया, विनय केजरीवाल, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

जवानों ने लगाए पौधे

सूरत. सूरत जिला होमगाड्र्स व ग्रीन आर्मी ग्रुप की ओर से शहर के अमरोली क्षेत्र में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 पौधे लगाने का संकल्प भी होमगाड्र्स जवानों ने किया। कार्यक्रम के दौरान सूरत जिला होमगाड्र्स कमांडेंट डॉ. प्रफुल्ल शिरोया, डी जोन कमांडिंग आफीसर जयंती दवे, सीनियर प्लाटून कमांडर वीआर पटेल समेत अन्य कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Hindi News / Surat / ALAKHDHAM: धोळी-धोळी ध्वजा बाबा री साथ लेबा दे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.