श्रीलाल सारड़ा अध्यक्ष, महेन्द्र झंवर सचिव
श्रीयादेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्यापीठ की वाॢषक साधारण सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा डूमस रोड पर रुंढ महादेव के पीछे विद्यापीठ परिसर में हुई। सर्वसम्मति से श्रीलाल सारड़ा को अध्यक्ष और महेन्द्र झंवर को सचिव चुना गया। उपाध्यक्ष हरिशंकर तोषनीवाल, सहसचिव ओमप्रकाश घीरन और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी हनुमान मल बाहेती को सौंपी गई। इसके अलावा समिति के बारह सदस्यों का चयन किया गया।
श्रीयादेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्यापीठ की वाॢषक साधारण सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा डूमस रोड पर रुंढ महादेव के पीछे विद्यापीठ परिसर में हुई। सर्वसम्मति से श्रीलाल सारड़ा को अध्यक्ष और महेन्द्र झंवर को सचिव चुना गया। उपाध्यक्ष हरिशंकर तोषनीवाल, सहसचिव ओमप्रकाश घीरन और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी हनुमान मल बाहेती को सौंपी गई। इसके अलावा समिति के बारह सदस्यों का चयन किया गया।
इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर निराश हुए वीवर्स
इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर निराश हुए वीवर्स अब टैक्स क्रेडिट पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत करेंगे।
जीएसटी काउंसिल की ओर से जारी परिपत्र में बताया गया है कि वीवर्स को 31 जुलाई-18 के दिन के अंतिम स्टोक पर जो टैक्स बनता है उसे ही पिछले टैक्स क्रेडिट में से एडजस्ट कर सकेंगे। बाकी की टैक्स क्रेडिट लैप्स हो जाएगी। इस परिपत्र के कारण वीवर्स में नाराजगी है। उनका कहना है कि यह परिपत्र जीएसटी के नियमों के खिलाफ है। जीएसटी के नियम के अनुसार इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलना ही चाहिए, लेकिन सरकार गलत ढंग से क्रेडिट नहीं दे रही। इस मुद्दे पर शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा अग्रणी कपड़ा उद्यमियों की मीटिंग हुई। इसमें यह फैसला लिया गया कि वीवर्स इस बारे में प्रधानमंत्री से शिकायत करेंगे शिकायत करेंगे। इस सिलसिले में वीवर्स सांसद सीआर पाटिल से मिलकर प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम तय करेंगे।
इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर निराश हुए वीवर्स अब टैक्स क्रेडिट पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत करेंगे।
जीएसटी काउंसिल की ओर से जारी परिपत्र में बताया गया है कि वीवर्स को 31 जुलाई-18 के दिन के अंतिम स्टोक पर जो टैक्स बनता है उसे ही पिछले टैक्स क्रेडिट में से एडजस्ट कर सकेंगे। बाकी की टैक्स क्रेडिट लैप्स हो जाएगी। इस परिपत्र के कारण वीवर्स में नाराजगी है। उनका कहना है कि यह परिपत्र जीएसटी के नियमों के खिलाफ है। जीएसटी के नियम के अनुसार इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलना ही चाहिए, लेकिन सरकार गलत ढंग से क्रेडिट नहीं दे रही। इस मुद्दे पर शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा अग्रणी कपड़ा उद्यमियों की मीटिंग हुई। इसमें यह फैसला लिया गया कि वीवर्स इस बारे में प्रधानमंत्री से शिकायत करेंगे शिकायत करेंगे। इस सिलसिले में वीवर्स सांसद सीआर पाटिल से मिलकर प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम तय करेंगे।