सूरत

सूरत में 90 संक्रमित हुए और 90 ही स्वस्थ हुए

– पहली बार हिसाब बराबर, जितने नए मिले, उतने स्वस्थ हुए
– सूरत जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 655 हुई, 19 भर्ती

सूरतJul 18, 2022 / 09:04 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में 90 संक्रमित हुए और 90 ही स्वस्थ हुए

सूरत में ऐसा पहली बार हुअहा कि शहर और जिले में कोरोना संक्रमण के जितने मरीज मिले, उतने ही संक्रमित स्वस्थ भी हुए। शहर में रविवार को कोरोना के नए 70 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 पॉजिटिव समेत 90 मरीज सामने आए हैं। जबकि शहर में 76 और ग्रामीण में 14 समेत 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के 655 एक्टिव मरीज हैं और यह आंकड़ा रविवार को स्थिर रहा। इनमें 19 मरीज अस्पताल में भर्ती है।
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार सबसे अधिक मामले रांदेर जोन में 16 और लिंबायत जोन में 13 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा वराछा-बी जोन में 11, अठवा जोन में 9, सेंट्रल जोन में 8, कतारगाम जोन में 6, उधना-ए जोन में 3, वराछा-ए और उधना-बी जोन में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। शहर में रविवार को कुल नए 70 मरीजों के साथ कुल कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 1,64,432 हो गई है। वहीं, रविवार को 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1,62,254 हो गई है। शहर में 497 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 19 मरीजों का अस्पताल में और अन्य मरीजों का घर पर उपचार चल रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या 158 हैं।

18,080 लोगों ने ली कोरोना की बूस्टर डोज

सूरत. महानगरपालिका ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक 18 से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन देने के लिए 137 सेंटर शुरू किए हैं। पहले दिन 18,080 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ली। गौरतलब है कि शहर के अलग-अलग हेल्थ सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया गया है।

Hindi News / Surat / सूरत में 90 संक्रमित हुए और 90 ही स्वस्थ हुए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.