सूरत

ATM FRAUD : अडाजण के एटीएम से भी पार हुए 9.50 लाख

– मशीनों के साथ प्रोग्राम के साथ छेड़छाड़ कर किए कई ट्रांजेक्शन- Multiple transactions tampered with programs with machines

सूरतDec 12, 2020 / 12:32 pm

Dinesh M Trivedi

ATM FRAUD : अडाजण के एटीएम से भी पार हुए 9.50 लाख

सूरत. मजूरा गेट, नानपुरा व इच्छापोर की तरह से अडाजण क्षेत्र में स्थित कैनरा बैंक के एटीएम सेन्टर से भी 9.50 लाख रुपए पार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, हनीपार्क रोड पर पंचवती कॉम्प्लेक्स में स्थित कैनरा बैंक के एटीएम सेंटर में चोरी गत 11 सितम्बर से 11 अक्टूबर के दौरान हुई।
शातिरों ने नकली चाबी या किसी औजार का उपयोग कर दोनों मशीनों का डिस्प्ले खोला। मदरबोर्ड के स्वीच से या फिर अन्य किसी तरह से छेड़छाड़ कर सिस्टम के नेटवर्क डेटाबेज में गड़बड़ी की। किए गए ट्रांजेक्शन की डिटेल मिटाई। इस तरकीब का उपयोग कर उन्होंने दस हजार के 91 व आठ हजार के 5 ट्रांजेक्शन कर मशीन से 9 लाख 50 हजार रुपए चुराए।
READ MORE : – ATM FRAUD : केनरा बैंक के दो एटीएम से डेढ़ माह में 7.45 लाख रुपए पार

जांच में यह मामला सामने आने पर बैंक के प्रबंधक पाल निवासी अरुण यादव ने ने अडाजण थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उल्लेखनीय है कि अठवा व इच्छापोर में केनरा बैंक के तीन एटीएम से भी इसी तरह 11.50 लाख रुपये पार हो चुके हैं।

अन्य एटीएम में चोरी की आशंका :
सूत्रों का कहना हैं कि इस नई तरकीब से शहर के और कई एटीएम सेन्टरों में इस तरह से चोरी हुई हो सकती है। बैंक भी इसकी पड़ताल कर रही है। वहीं क्राइम ब्रांच भी तकनीकी रूप से मशीनों के जानकार इन चोरों की पड़ताल में जुटी है। पुलिस जल्द ही कोई बड़ा खुलासा भी कर सकती है।
बिल्डर के साथ 36 हजार की ऑनलाइन ठगी


सूरत. बिल्डर को शेयर सर्टिफिकेट की ड्युप्लिकेट कॉपी दिलवाने का झांसा देकर दो युवतियो ंसमेत तीन जनों ने उससे 36 हजार 706 रुपए ऐंठ लिए। पुलिस के मुताबिक कापोद्रा स्वामीनारायण नगर निवासी बिल्डर से बिपीन मांगुकिया ने 2014 में कॉन्सेप्ट वेल्यु कंपनी में 1.60 लाख रुपए का निवेश किया था। लेकिन उसके शेयर सर्टिफिकेट उन्हें मिले नहीं थे। उन्होंने बाद में इस पर ध्यान भी नहीं दिया था। इस बीच 24 दिसम्बर 2019 से अब तक अंजली शर्मा, मनीषा व रोहित शर्मा अलग अलग समय उन्हें फोन किया तथा ड्युप्लिकेट शेयर सर्टिफिकेट देने का झांसा देकर उनसे टैक्स आदि के बहाने उनसे रुपए ऐंठ लिए।

बाइकर्स गिरोह के छह जनें गिरफ्तार


सूरत. क्राइम ब्रांच ने बाइकर्स गिरोह के छह जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल व चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, जोलवा निवासी हेमंत गिरासे, करण सोनवणे, नीलगिरी निवासी हरेन्द्र पाल, सिंगणपोर निवासी अजय जीने, संजयनगर निवासी निलेश चौधरी व डिंडोली निवासी निलेश महाजन पिछले कुछ समय से अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे। उन्होंने लिम्बायत, उमरा, अठवा में मोबाइल स्नैचिंग की पांच घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। इनमें से हरेन्द्र पाल शातिर है वह पहले भी तीन मामलों में पकड़ा जा चुका है।

मोबाइल स्नैचिंग का वांछित पकड़ा गया

सूरत. मोबाइल स्नैचिंग के चार मामलों में पिछले एक साल से फरार चल रहे गोडादरा आसपास आवास निवासी शहजाद पटेल (25) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। शातिर शहजाद पूर्व में सूरत व वलसाड़ में लूट, चोरी व शराब तस्करी के पांच मामलों में पकड़ा जा चुका है।

Hindi News / Surat / ATM FRAUD : अडाजण के एटीएम से भी पार हुए 9.50 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.