सूरत

सूरत-छपरा स्पेशल समेत 4 ट्रेनों में अतिरिक्त 4-4 स्लीपर कोच बढेंग़े

– पहले स्पेशल ट्रेन में लग रहे थे चार स्लीपर कोच, बढ़ाकर आठ किए

सूरतDec 15, 2020 / 10:08 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत-छपरा स्पेशल समेत 4 ट्रेनों में अतिरिक्त 4-4 स्लीपर कोच बढेंग़े

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने सूरत-छपरा स्पेशल समेत चार ट्रेनों में 21 से 25 दिसम्बर से द्वितीय श्रेणी शयनयान के चार-चार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के चलते नियमित ट्रेनें बंद है, लेकिन पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है।
अब रेलवे ने कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच की संख्या चार से बढ़ाकर आठ करने का निर्णय किया है। इसमें सूरत-छपरा समेत चार स्पेशल ट्रेनों में अब तक चार स्लीपर कोच लगाए जाते थे। लेकिन अब उसे बढ़ाकर आठ करने का निर्णय किया गया है। 09065/09066 सूरत-छपरा स्पेशल में सूरत से 21 दिसम्बर से और छपरा से 23 दिसम्बर से चार-चार अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच लगाए जाएंगे।
09025/09026 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 21 दिसम्बर से और अमृतसर से 23 दिसम्बर से 4-4 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 09465/ 09466 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल और 09447/ 09448 अहमदाबाद-पटना स्पेशल में अहमदाबाद से 23, 25 दिसम्बर से तथा पटना से 25 दिसम्बर से, दरभंगा से 28 दिसम्बर से 4-4 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच लगाए जाएंगे।
बान्द्रा-भुज स्पेशल हलवद ठहरेगी

पश्चिम रेलवे ने 09455/09456 बान्द्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल एक्सप्रेस को 15 दिसम्बर से हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। 09455 बान्द्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल हलवद स्टेशन सुबह 4.18 बजे आएगी और 4.20 बजे रवाना हो जाएगी। इसी तरह 09456 भुज-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल हलवत स्टेशन पर रात 11.41 बजे आएगी और 11.43 बजे रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरुच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विरमगाम, धंग्रधरा, हलवद, समखियाली और गांधीधाम स्टेशन पर ठहरेगी।

Hindi News / Surat / सूरत-छपरा स्पेशल समेत 4 ट्रेनों में अतिरिक्त 4-4 स्लीपर कोच बढेंग़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.