पश्चिम रेलवे ने हाल ही पांच ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव देने की घोषणा की थी। अब चार अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। 22921/22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को बलरामपुर स्टेशन पर 28 जनवरी से ठहराव दिया गया है। 22921 बान्द्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस दोपहर 1.24 बजे बलरामपुर पहुंचेगी और 1.26 बजे रवाना हो जाएगी।
22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे बलरामपुर आएगी और 6.37 बजे रवाना होगी। 11104/03 बान्द्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस को 30 जनवरी से भरुच स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। 11104 बान्द्रा-झांसी एक्सप्रेस सुबह 9.39 बजे भरुच पहुंचेगी और 9.41 बजे रवाना हो जाएगी। वापसी में 11103 झांसी-बान्द्रा एक्सप्रेस 3 फरवरी से दोपहर 12.20 बजे भरुच पहुंचेगी और 12.22 बजे रवाना हो जाएगी।
इसी तरह 22993/94 बांद्रा टर्मिनस-महुवा साप्ताहिक एक्सप्रेस को 29 जनवरी से लिलिया मोटा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। 22993 बान्द्रा-महुआ एक्सप्रेस 31 जनवरी से सुबह 5.24 बजे लिलिया मोटा पहुंचेगी और 5.25 बजे रवाना हो जाएगी। 22994 महुआ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रात 9.47 बजे लिलिया मोटा पहुंचेगी और 9.48 बजे रवाना हो जाएगी। 11091/92 भुज-पुणे एक्सप्रेस को तीस जनवरी से हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस 30 जनवरी से दोपहर 12.22 बजे हलवद पहुंचेगी और 12.24 बजे रवाना हो जाएगी। 11092 पुणे-भुज एक्सप्रेस 4 फरवरी से सुबह 10.45 बजे हलवद पहुंचेगी और 10.47 बजे रवाना हो जाएगी। हाल ही पश्चिम रेलवे ने मुम्बई-जयपुर गणगौर एक्सप्रेस को वापी, सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जामवनथली, तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस को बोईसर तथा कोच्चुवेली-देहरादून एक्सप्रेस, कोच्चुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस को पालघर स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय किया था।