सूरत

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 3 दिन का ब्लॉक

पांच गाडिय़ां रद्द, 4 जोड़ी को किया शॉर्ट टर्मिनेट

सूरतDec 26, 2018 / 10:22 pm

Sanjeev Kumar Singh

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 3 दिन का ब्लॉक

सूरत.
वलसाड रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 28, 29 और 30 दिसम्बर को ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण अप दिशा की तीन तथा डाउन दिशा की दो गाडिय़ां रद्द रहेंगी, जबकि चार जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा।
 

वलसाड स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्लेटफॉर्म कम थे। रेलवे ने दो प्लेटफॉर्म बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया था। पूर्व दिशा में प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच बनाने का कार्य पूरा हो गया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा करने के लिए तीन दिन का ब्लॉक लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अप दिशा में ५९०४८ सूरत-विरार पैसेंजर और ५९०५० विरमगाम-वलसाड पैसेंजर शुक्रवार तथा शनिवार को रद्द रहेगी।
 

09072 वलसाड-वापी पैसेंजर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रद्द रहेगी। डाउन दिशा में 59049 वलसाड-विरमगाम पैसेंजर और 09060 वापी-सूरत पैसेंजर शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा चार जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा। अप दिशा की 19034 अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस 27 से 29 दिसम्बर तक अहमदाबाद से बिलीमोरा के बीच चलेगी। यह बिलीमोरा से वलसाड के बीच रद्द रहेगी।
 

59024 वलसाड-मुम्बई फास्ट पैसेंजर 28 से 30 दिसम्बर तक वापी और मुम्बई के बीच चलेगी। यह वलसाड से वापी के बीच रद्द रहेगी। 59046 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस पैसेंजर 28 से 30 दिसम्बर तक वापी से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी। यह वापी-वलसाड के बीच रद्द रहेगी।
 

12944 कानपुर-वलसाड उद्योगकर्मी एक्सप्रेस 29 दिसम्बर को उधना से कानपुर के बीच चलेगी। यह उधना से वलसाड के बीच रद्द रहेगी। डाउन दिशा में 59023 मुम्बई-वलसाड फास्ट पैसेंजर 27 से 29 दिसम्बर तक मुम्बई से वापी के बीच चलेगी और वलसाड से वापी के बीच रद्द रहेगी। 19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस 28 से 30 दिसम्बर तक बिलीमोरा से अहमदाबाद के बीच चलेगी। यह वलसाड से बिलीमोरा के बीच रद्द रहेगी।
 

59039 विरार-वलसाड शटल 28 से 30 दिसम्बर तक विरार से वापी के बीच चलेगी। यह वापी से वलसाड के बीच रद्द रहेगी। 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस 29 दिसम्बर को उधना से मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी और वलसाड से उधना के बीच रद्द रहेगी। 12929/12930 वलसाड-दाहोद इंटरसिटी को सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त हॉल्ट दिया गया है। अन्य गाडिय़ां 12 से 30 मिनट की देर से चलने के आसार हैं।

 

तीन ट्रेनों में एलएचबी कोच

सूरत. पश्चिम रेलवे ने एक जनवरी से तीन ट्रेनों में पारंपरिक पुराने नीले रंग वाले कोच हटाकर एलएचबी कोच लगाने का निर्णय किया है। इनमें 22953/22954 मुम्बई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस, 19034/19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस और 19035/19036 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी शामिल हैं। इनमें तीन एसी चेयरकार, १५ द्वितीय श्रेणी बैठकयान, दो जनरल और दो एसएलआर डिब्बे लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि एलएचबी कोच लगाने से यात्रियों के लिए बैठक व्यवस्था में वृद्धि होगी।

Hindi News / Surat / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 3 दिन का ब्लॉक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.