Must Read News; गुजरात में नवजात बच्चों की मौत के मामले में सीएम ने साधी चुप्पी भारत की शिशु मृत्यु दर में हुआ सुधार, 2017 में 8 लाख बच्चों की हुई मौत- यूएन रिपोर्ट
Ahmedabad News एबीवीपी कार्यालय पर प्रदर्शन को पहुंचे एनएसयूआई के छात्रों से भिड़ंत Video: हिंदू रक्षा दल ने ली जेएनयू हिंसा की जिम्मेदारी चाइनीज पतंगें और तुक्कल डोरी पर प्रतिंबध
वलसाड. कलक्टर ने जिले में 25 जनवरी तक चाइनीज पतंग, तुक्कल और डोरी की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसके अंतर्गत स्काइलेड तुक्कल, चाइनीज मांजा, प्लास्टिक डोरी, कांच से बना मांझा, मैटेलिक कोटिंग तथा हानिकारक पदार्थ से बनी डोरी शामिल है। इसके साथ ही रोड पर पतंग उड़ाने और सडक़ों पर पतंग लूटने, डंडे, बांस लेकर दौडऩे से भी मना किया गया है। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
वलसाड. कलक्टर ने जिले में 25 जनवरी तक चाइनीज पतंग, तुक्कल और डोरी की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसके अंतर्गत स्काइलेड तुक्कल, चाइनीज मांजा, प्लास्टिक डोरी, कांच से बना मांझा, मैटेलिक कोटिंग तथा हानिकारक पदार्थ से बनी डोरी शामिल है। इसके साथ ही रोड पर पतंग उड़ाने और सडक़ों पर पतंग लूटने, डंडे, बांस लेकर दौडऩे से भी मना किया गया है। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।