सुरजपुर

पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, बेदम पिटाई से बेहोश हुआ तो घसीटकर ले गया और घोंट दिया गला

Murder in illegal relation: घर में सब्जी काट रहा था मृतक, आरोपी उसके घर बाइक से पहुंचा और घूमने जाने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर ले गया, फिर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुरजपुरSep 26, 2023 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

Murder accused arrested

भटगांव. Murder in illegal relation: भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम चुनगढ़ी में एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से घुमाने के नाम पर मृतक को अपनी बाइक में बैठाकर मंदिर के पास ले गया। फिर यहां उसकी बेदम पिटाई की। जब वह बेहोश हो गया तो गले में गमछा बांधकर बाइक में घसीटते हुए कुछ दूर ले गया। फिर यहां गला घोंटकर जान ले ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुनगढ़ी निवासी सोमारू तिर्की 25 सितंबर की शाम लगभग ५ बजे अपने घर में सब्जी काट रहा था। इसी दौरान ग्राम चुनगढ़ी का ही अशोक कुमार राजवाड़े बाइक से उसके घर पहुंचा। उसने सोमारू से कहा कि चलो घूमने चलते हैं, ऐसा कहकर उसे बाइक में बैठाकर ग्राम चुनगढ़ी के हनुमान मंदिर के पास ले गया।
यहां सोमारू की लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर जमीन पर पटक दिया। मारपीट से सोमारू अचेत हो गया, फिर आरोपी उसके गले में गमछा बांधा और उसे बाइक से घसीटते हुए कुछ दूर ले जाकर गला घोंट दिया, इससे उसकी मौत हो गई।
मंगलवार को घटना की सूचना मिलने पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पीएम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया।

Video: डॉक्टर ने युवती की नौकरी लगाने के नाम पर ली 1.20 लाख की रिश्वत, रुपए लेते वीडियो वायरल, आप भी देखें…


पत्नी से अवैध संबंध का था शक
मामले में पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार राजवाड़े को पकडक़र पूछताछ की तो उसने मृतक की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि मृतक सोमारू का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी फर्दीनन्द कुजूर, एसआई अश्विनी पाण्डेय, एएसआई गुरु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल, पूरन चंद राजवाड़े, रविनन्द सिंह, शत्रुघन पोर्ते, आरक्षक मनोज जायसवाल, भोला शंकर राजवाड़े, विनोद सिंह, संतोष जायसवाल, मोहम्मद नौशाद, प्रकाश साहू, वाहिद हुसैन व राजकुमार पासवान सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, बेदम पिटाई से बेहोश हुआ तो घसीटकर ले गया और घोंट दिया गला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.