सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुनगढ़ी निवासी सोमारू तिर्की 25 सितंबर की शाम लगभग ५ बजे अपने घर में सब्जी काट रहा था। इसी दौरान ग्राम चुनगढ़ी का ही अशोक कुमार राजवाड़े बाइक से उसके घर पहुंचा। उसने सोमारू से कहा कि चलो घूमने चलते हैं, ऐसा कहकर उसे बाइक में बैठाकर ग्राम चुनगढ़ी के हनुमान मंदिर के पास ले गया।
पत्नी से अवैध संबंध का था शक
मामले में पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार राजवाड़े को पकडक़र पूछताछ की तो उसने मृतक की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि मृतक सोमारू का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी फर्दीनन्द कुजूर, एसआई अश्विनी पाण्डेय, एएसआई गुरु प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल, पूरन चंद राजवाड़े, रविनन्द सिंह, शत्रुघन पोर्ते, आरक्षक मनोज जायसवाल, भोला शंकर राजवाड़े, विनोद सिंह, संतोष जायसवाल, मोहम्मद नौशाद, प्रकाश साहू, वाहिद हुसैन व राजकुमार पासवान सक्रिय रहे।