31 अक्टूबर की रात ड्यूटी खत्म होने पर रात 9 बजे एक मित्र के साथ वह ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में स्थित कंपोजिट शराब दुकान में शराब पीने आया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन रात से ही उसे फोन लगाकर उसकी जानकारी लेने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उसका फोन रिसीव (Young man murder) नहीं होने से सुबह खोजने उसके ड्यूटी स्थल पहुंच गए।
कार्यस्थल और उसके अन्य संभावित ठिकानों पर उसके नहीं मिलने पर परिजन ने बिश्रामपुर थाने पहुंचकर विन्सेंट के लापता होने की सूचना दी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शराब भ_ी के पास सडक़ किनारे एक स्कूटी और मोबाइल लावारिस हालत में पड़ा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर परिजन के साथ पहुंची और स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीबी 6644 व मोबाइल की तस्दीक कराई तो पता चला कि वाहन-मोबाइल विन्सेंट (Young man murder) का ही है। इसी आधार पर पुलिस ने शराब दुकान के समीप उसकी खोजबीन शुरू की।
इसी दौरान झाडिय़ों के बीच अनुपयोगी कुएं में डीडीआरएफ टीम के सदस्यों ने कैमरा डालकर देखा तो विन्सेंट का शव दिखा। इसके बाद शव (Young man murder) को निकालकर जांच करने के बाद पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। टीआई अलरिक लकड़ा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
Young man murder: साथी से चल रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि घटना दिवस को मृतक का साथी अंबिकापुर निवासी अरविंद जो साथ में शराब भी पहुंचा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक (Young man murder) से घटना दिवस को शराब भी के पास कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी। इसे लेकर पुलिस उन युवकों की खोजबीन कर रही है और विवाद का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस शराब भ_ी के सीसीटीवी फुटेज सहित उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है कि मौत की असल वजह सामने आ सके।
यह भी पढ़ें
CG murder news: जीजा के गले में टंगी थी रुपयों से भरी पोटली, लालची साले ने घर में घुसकर की हत्या
रात में मौके पर नहीं मिली थी स्कूटी
परिजन का कहना है कि रात में जब घटना स्थल जाकर युवक की तलाश की गई तब उसकी स्कूटी मौके पर नहीं थी। सुबह अचानक स्कूटी मौके पर कैसे पहुंच गई, यह जांच (Young man murder) का विषय है। दीपावली की रात जब मृतक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, तब साथी ने तत्काल परिजन या पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। परिजन के अनुसार मृतक के साथी की भूमिका संदेह के घेरे में है।