18 जून को जयपुर निवासी सीमा प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मर्ग कायम कर जब पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ की गई तो मृतका के परिजन ने बताया कि पति ओमप्रकाश द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी।
मृतका की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर ओम प्रकाश के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस ने जब ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की डंडे से पिटाई करने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दिन के बाद रात में भी बेदम पीटा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 18 जून की सुबह राशन कार्ड का केवाईसी कराने जाने के लिए पत्नी देर कर रही थी। इससे नाराज होकर उसने डंडे से पत्नी की दिन और रात में भी बेदम पिटाई कर दी थी।
इससे वह बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर मनी प्रसाद राजवाड़े, प्रधान आरक्षक चित्रभान सिंह, जगजीत, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश, सुरेन्द्र सिंह, मनोज जायसवाल, शिवशंकर सिंह व गणेश सिंह सक्रिय रहे।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर मनी प्रसाद राजवाड़े, प्रधान आरक्षक चित्रभान सिंह, जगजीत, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश, सुरेन्द्र सिंह, मनोज जायसवाल, शिवशंकर सिंह व गणेश सिंह सक्रिय रहे।