हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत करतमा के पखनाबहरा निवासी 55 वर्षीय धनमतिया पति स्व. अकलु दास सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी पोतियों 2 वर्षीय बिजली पिता कलम दास व डेढ़ वर्षीय सुहानी पिता सचिन दास के साथ बैठी थी। यहां पर दोनों बच्चियां खेल रही थीं। इसी दौरान घर की दीवार गिर गई (Wall collapsed case) और तीनों उसी में दब गए।
घटना उपरांत पड़ोसियों की मदद से तत्काल तीनों को निकालकर अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित (Wall collapsed case) कर दिया। मंगलवार को तीनों के शवों को पीएम उपरांत शव को घर लाया गया और सामाजिक रीति से दफनाया गया।
यह भी पढ़ें
CG Breaking News: अचानक ढह गई घर की दीवार, खेल रहीं 2 मासूम पोती और दादी की दबकर मौत
Wall collapsed case: प्रशासन ने दी तात्कालिक सहायता राशि
घटना की सूचना पर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के मार्गदर्शन में लटोरी तहसीलदार ने भी पीडि़त परिवार (Wall collapsed case) से मुलाकात कर तत्काल श्रद्धांजलि योजना की सहायता राशि दिलाई। साथ ही 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि 28 अगस्त को देने तथा जल्द ही प्राकृतिक आपदा का प्रकरण तैयार कर सहायता राशि दिलाए जाने का भरोसा दिलाया गया है।