प्रतापपुर विकासखंड के केरता पंचायत अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी माघे टोप्पो उम्र 60 वर्ष ने साढ़े सात एकड़ जमीन पर अपना अधिकार पाने के लिए कोर्ट में लंबा संघर्ष (Triple murder) किया था। दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था।
शुक्रवार को माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो (53) व बेटे नरेश टोप्पो (31) के साथ खेत की जोताई करने पहुंचा था। इसी दौरान जगरनाथपुर और केरता गांव के रहने वाले 30-40की संख्या में आरोपी हथियारों के साथ वहां पहुंचे। यहां जमीन विवाद को लेकर उन्होंने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से दंपती व बेटे (Triple murder) पर हमला कर दिया।
इससे तीनों की मौके पर मौत (Triple murder) हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
ACB raid: एसबी ने बीईओ, क्लर्क व शिक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Triple murder: घटना से गांव में भय का माहौल
घटना के बाद से डुबका पारा और आसपास के गांवों में भय माहौल है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि काफी संघर्ष और इंतजार के बाद उन्हें अपनी जमीन पर न्याय मिला था। लेकिन गांव के कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं कर पाए। इसी रंजिश ने पूरे परिवार को खत्म (Triple murder) कर दिया। वहीं लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव का माहौल था।