सुरजपुर

Triple murder: खेत की जोताई करने पहुंचे पति-पत्नी व बेटे की बेरहमी से हत्या, 30-40 की संख्या में थे हमलावर

Triple murder: जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सुरजपुरJan 10, 2025 / 07:52 pm

rampravesh vishwakarma

Triple murder

प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत केरता पंचायत के डुबकापारा में शुक्रवार को जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दरअसल पति-पत्नी व बेटा (Triple murder) खेत की जोताई करने पहुंचे थे। इसी बीच उसके ही परिवार के अन्य सदस्य 30-40 लोगों के साथ वहां पहुंच गए। खेत जोताई को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और सभी ने मिलकर पति-पत्नी व बेटे को धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
प्रतापपुर विकासखंड के केरता पंचायत अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी माघे टोप्पो उम्र 60 वर्ष ने साढ़े सात एकड़ जमीन पर अपना अधिकार पाने के लिए कोर्ट में लंबा संघर्ष (Triple murder) किया था। दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था।
Murder in field
शुक्रवार को माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो (53) व बेटे नरेश टोप्पो (31) के साथ खेत की जोताई करने पहुंचा था। इसी दौरान जगरनाथपुर और केरता गांव के रहने वाले 30-40की संख्या में आरोपी हथियारों के साथ वहां पहुंचे। यहां जमीन विवाद को लेकर उन्होंने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से दंपती व बेटे (Triple murder) पर हमला कर दिया।
Triple murder
Triple murder
इससे तीनों की मौके पर मौत (Triple murder) हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

ACB raid: एसबी ने बीईओ, क्लर्क व शिक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Triple murder: घटना से गांव में भय का माहौल

घटना के बाद से डुबका पारा और आसपास के गांवों में भय माहौल है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि काफी संघर्ष और इंतजार के बाद उन्हें अपनी जमीन पर न्याय मिला था। लेकिन गांव के कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं कर पाए।
इसी रंजिश ने पूरे परिवार को खत्म (Triple murder) कर दिया। वहीं लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव का माहौल था।

Hindi News / Surajpur / Triple murder: खेत की जोताई करने पहुंचे पति-पत्नी व बेटे की बेरहमी से हत्या, 30-40 की संख्या में थे हमलावर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.