सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम सुंदरगंज निवासी संजय एक्का ने खडग़वां चौकी में 3 लोगों की हत्या (Triple murder case) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि शुक्रवार की दोपहर उसके मौसेरे भाई संतोष टोप्पो के कहने पर उनके पट्टे के जमीन की जोताई करने संतोष के पिता माघेराम टोप्पो, मां बसंती टोप्पो, भाई नरेश टोप्पो व सुरेश टोप्पो मजदूरों के साथ ट्रेक्टर लेकर ग्राम केरता के डुबकापारा गए थे।
वे खेत की जोताई कर ही रहे थे कि दोपहर 12 बजे गांव के ही राजकुमार, मंधारी राम, बिहारी, रोवन, बाबुलाल, सियाराम व अन्य द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडा, टांगी, फावड़ा लेकर खेत में आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे जमीन को क्यों जोताई रहे हो? इसके बाद विवाद (Triple murder case) करते हुए सभी ने टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा से माघेराम, बसंती, नरेश व सुरेश पर हमला कर दिया।
हमले में मां-बेटे बसंती टोप्पो व नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत (Triple murder case) हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता माघेराम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
हमले में घायल दूसरे बेटे सुरेश का उपचार अंबिकापुर के अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 61(2), 115(2), 190, 191(3), (103) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी थी।
यह भी पढ़ें
Coal smuggling: खदान के पास अवैध गड्ढे खोद निकाल रहे कोयला, फिर बाइकर्स गैंग की मदद से की जा रही तस्करी, पुलिस भी मौन
पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे दी दबिश
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में खडगवां चौकी व प्रतापपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकडऩे दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें
Dirty picture: युवती के फेसबुक से फोटो निकालकर बनाया अश्लील, फिर सोशल प्लेटफॉर्म पर कर दिया अपलोड, आरोपी बिहार से गिरफ्तार
Triple murder case: ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों (Triple murder case) में 3 सगे भाई राजकुमार पिता पिता स्व. फगन राम 62 वर्ष, मंधारी राम पिता पिता स्व. फगन राम 60 वर्ष, धरमसाय पिता स्व. फगन राम 70 वर्ष के अलावा रामधनी पिता नानसाय 48 वर्ष, बिहारी पिता नानसाय 60 वर्ष, रोवन पिता नानसाय 50 वर्ष, सियाराम पिता नानसाय 58 वर्ष, अनुकलाल पिता चुखूल 45 वर्ष, उजेन्द्र उर्फ उजर पिता राजकुमार 35 वर्ष, बिरेन्द्र टोप्पो पिता धरमसाय 29 वर्ष, प्रदीप टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो 30 वर्ष, नरेन्द्र टोप्पो पिता मंधारी 30 वर्ष, सम्मू पिता बाबुलाल 37 वर्ष, महाजन टोप्पो पिता मटुकधारी 26 वर्ष, दिवालसाय टोप्पो पिता रोवन 26 वर्ष, कमलेश टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो 32 वर्ष, अमेन्द्र कुमार पिता मंधारी 46 वर्ष,
प्रकाश टोप्पो उर्फ डेगु पिता सियाराम 23 वर्ष, गुंजा राम 32 वर्ष, रामप्रसाद टोप्पो पिता बिहारी 37 वर्ष, बाबुलाल पिता पंचन 60 वर्ष, बुच्ची उर्फ बैशाखो पति मंधारी टोप्पो 52 वर्ष, जसिंता टोप्पो पति प्रदीप टोप्पो 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम केरता डुबकापारा, खडग़वां, प्रतापपुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें