सुरजपुर

Tiger in Surajpur: कुदरगढ़ इलाके में विचरण कर रहा है बाघ, ट्रेस करने अब ड्रोन का लिया जा रहा है सहारा, लगाए गए ट्रैप कैमरे

Tiger in Surajpur: डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को बाघ के विचरण क्षेत्र से दूर रहने की दी गई समझाइश, बाघ को ट्रेस करने 4 टीमों का किया गया है गठन

सुरजपुरNov 12, 2024 / 07:44 pm

rampravesh vishwakarma

DFO and other forest officers with drones

सूरजपुर. कुछ दिन पूर्व सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत भैयाथान इलाके में बाघ के पग मार्क मिले थे। इससे क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों में दहशत (Tiger in Surajpur) व्याप्त है। मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे की मदद से बाघ को टे्रस करने का प्रयास किया। वहीं जगह-जगह ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। क्षेत्र के लोगों को समझाइश दी गई कि वे बाघ के विचरण क्षेत्र में न जाए। चरवाहों को भी जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।
Forest team searching tiger in Kudargarh area
सूरजपुर वनमंडल के कुदरगढ़ परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक बाघ (Tiger) विचरण कर रहा है। मंगलवार को डीएफओ पंकज कमल के नेतृत्व में कुदरगढ़ रेंजर, बिहारपुर परिक्षेत्र अधिकारी व उडऩदस्ता टीम द्वारा बाघ को ट्रेस करने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया। इस दौरान बाघ का पता लगाने 4 दलों का गठन किया गया है।
Tiger in Surajpur
Forest team
डीएफओ एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ प्रभात दुबे द्वारा बाघ के ट्रेसिंग समेत अन्य जानकारियां दी। उन्होंने इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी टीम को अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा एंटी स्नेअर वॉक का भी प्रशिक्षण दिया गया।

Tiger in Surajpur: जंगल की छान रहे खाक

वन विभाग के अधिकारियों ने पहले दिन कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल की खाक छानी। ड्रोन कैमरे व ट्रैप कैमरे से बाघ का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Tiger in Surajpur
Forest employees
वन अधिकारियों ने लोगों को जंगल की ओर मवेशी चराने नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है। वहीं इस बात की मुनादी भी गांवों में कराई गई।

Hindi News / Surajpur / Tiger in Surajpur: कुदरगढ़ इलाके में विचरण कर रहा है बाघ, ट्रेस करने अब ड्रोन का लिया जा रहा है सहारा, लगाए गए ट्रैप कैमरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.